होर्डिग्स के खिलाफ निगम का अभियान शुरू होने से पहले ही थमा
व्यापारियों ने मेयर व नगर आयुक्त से मुलाकात कर मांगी मोहलत
>BAREILLY:
ख्क् अप्रैल से अवैध होर्डिग्स के खिलाफ चलाए जाने वाले अपने अभियान को नगर निगम ने ट्यूजडे को शुरू होने से पहले ही रोक दिया। होर्डिग्स हटाने के लिए निगम ने ख्क् अप्रैल से 7 मई तक का एनक्रोचमेंट अभियान शेड्यूल किया था, लेकिन अभियान के आगाज के दिन ही व्यापारियों ने निगम का घेराव कर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव व मेयर डॉ। आईएस तोमर से कार्रवाई न किए जाने की मांग की। व्यापारियों ने शहर में लगी होर्डिग्स का रिन्यूअल कराए जाने तक अभियान न शुरू करने की मांग उठाई। जिस पर नगर आयुक्त ने फ्राइडे तक शहर में लगी अवैध होर्डिग्स के खिलाफ एनक्रोचमेंट अभियान को राेक दिया।
नए साइट्स देने की मांग
व्यापारियों ने नगर निगम एक्ट का हवाला देते हुए बिना होर्डिग्स के ओनर्स को नोटिस भिजवाए कार्रवाई कराए जाने पर ऐतराज जताया। व्यापारियों ने नगर आयुक्त को होर्डिग्स के रिन्यूल संबंधी सुझाव देने की पेशकश और इसके लिए समय मांगा। वहीं मेयर से ख्009 से जारी होर्डिग्स फीस का हर साल क्0 फीसदी के हिसाब से बढ़ोतरी कर नए रेट लागू करने पर सहमति दी। व्यापारियों ने मेयर से निगम की ओर से होर्डिग्स लगवाने के लिए पिछले कई साल से नई साइट्स न दिए जाने पर चिंता जताई। मेयर ने अपर नगर आयुक्त को नई साइट्स का चयन करने के निर्देश दिए।
---------------------------
नई गाड़ी पर चला अभियान
तय तारीख पर होर्डिग्स हटाने का अभियान फुस्स हो जाने पर निगम ने अपनी लाज बचाने को सड़क पर लगा एनक्रोचमेंट हटाने की कवायद की। निगम के एनक्रोचमेंट दस्ते को मिली नई गाड़ी पर सवार हो जिम्मेदारों ने चौकी चौराहे से लेकर जंक्शन तक अभियान चलाया। यूनिफॉर्म, हेलमेट व डंडों से लैस निगम के दस्ते ने सड़क पर काबिज केनोपी, दुकानों के काउंटर, स्टैंड, इंवर्टर और लोहे के फ्रेम जब्त कर लिए। जंक्शन पर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।