स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

आरोपी सफाई नायक के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग

>BAREILLY:

नगर निगम में किसी भी तरह की गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम परिसर में अराजकतत्वों की मनमानी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। ऐसे लोग अगर जल्द नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। निगम के क्लर्क को अगवा करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने यह तेवर दिखाते हुए अराजक कर्मचारियों को चेताया है। थर्सडे को क्लर्क हरिओम व अन्य कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर वारदात के मुख्य आरोपी सफाई नायक संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की थी।

सस्पेंड करने की मांग

कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए बताया कि आरोपी संजीव कुमार पहले भी मारपीट के एक मामले में जेल जा चुका है और पेरोल पर छूटा हुआ है। कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से आरोपी को सस्पेंड करने की मंाग की। जिस पर नगर आयुक्त ने दो कर्मचारियों से पूरे मामले की सच्चाई बाद में बताने को कही। नगर आयुक्त ने कर्मचारियों के ज्ञापन पर उन्हें एसएसपी को लेटर भिजवाने और आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल कर जल्द कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। कर्मचारियों ने निगम परिसर में एक पुलिस चौकी की व्यवस्था कराने की भी मांग की। जिसे नगर आयुक्त ने गैर जरूरी बताया साथ ही अराजकता करने वाले लोगों को उनका गुस्सा झेलने की चेतावनी दी।