-सूफी टोला के पार्षद के घर और स्कूल में हो रही थी बिजली की चोरी
- 3 किलोवॉट के हिसाब से कर डाली दो लाख तक की बिजली चोरी
BAREILLY: यदि जनप्रतिनिधि ही गलत काम करने लगे तो वह आम लोगों को क्या नजीर देंगे। सैटरडे को शहर के एक पार्षद बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए। सूफी टोला के रहने वाले पार्षद के घर का बिजली कनेक्शन काफी पहले ही काटा जा चुका है। इसके बाद भी पार्षद कैसर जहां के घर और स्कूल में बिजली की चोरी हो रही थी। बिजली चोरी में पकड़े गए पार्षद का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। शमन शुल्क और एसिसमेंट चार्ज नहीं देने पर विभाग ने बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पार्षद के घर िबजली चोरी
बिजली विभाग की टीम सूफी टोला में बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। टीम को पार्षद के घर के साथ-साथ उनके स्कूल में भी चोरी की बिजली यूज होते मिली। जबकि कुछ साल पहले बिजली बिल बकाया होने पर विभाग ने कनेक्शन काट रखा है। इसके बाद भी चोरी छुपे केबल डालकर फ् किलोवॉट तक की बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली कनेक्शन पार्षद कैसर जहां के पति शेर खां के नाम से है।
विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर
पार्षद ने करीब ख् लाख की बिजली चोरी की है। बिजली विभाग घर और स्कूल में फ् किलोवॉट की चोरी मानते हुए डेढ़ लाख रुपए का अनुमानित फ्0 हजार रुपए शमन शुल्क का चार्ज लगाया गया। जेई राजू सागर ने बताया कि जुर्माने का पैसा नहीं देने पर विभाग ने बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। हालांकि इस बीच बिजली चोरी में पकड़े जाने के बाद पार्षद के घर वाले विभाग के अधिकारियों पर जुर्माने का पैसा कम करने का दबाव बनाते रहे।