-नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक नामित सभासदों ने तीन प्रस्ताव रखे

-फरीदपुर कस्बे में लगेंगे छह सौ सीएफएल व सौ सोलर लाइट

FARIDPUR : नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को पालिका सभागार में प्रारंभ हुई, जिसमें नगर में स्ट्रीट लाइट के लिए म्00 सीएफएल खरीदने तथा क्क्0 सोलर लाइट खरीदने का प्रस्ताव हुआ। पेयजल की व्यवस्था दुरस्त करने, नालों की सफाई आदि की व्यवस्था को ठेके पर न कराकर मजदूरों द्वारा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। नामित सभासद सबीह उद्दीन ने तीन प्रस्ताव रखे जिनमें वित्तीय कमेटी का गठन करने सहित अन्य प्रस्ताव रखे। सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें सबीह उद्दीन, यासीन खां, राजेश अग्रवाल, शरीफ नासरी, हसीन खां, संजीव यादव तथा सुजीत सिंह को रखा गया जो कि ठेकेदारों के कार्यो में भ्0 हजार से ज्यादा के कार्य को कमेटी देखकर पास करेगी। लाइन पार में पड़ी जेनरेटर की लाइन में बरती गई। अनियमितताओं की जांच के लिए अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया कि जांच कर कार्रवाई अमल में लाए। बोर्ड की बैठक में दो करोड़ के विकास कार्यो को भी मंजूरी मिल गई, जिससे नालों का निर्माण तथा अन्य कार्यो को किया जाएगा। नालों के निर्माण में बाधा पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन लालाराम गुप्ता ने की। क्क् महिला सभासदों में से एक भी उपस्थित नहीं रही, उनके पति बैठक में हिस्सा लेकर अपने विचार रखे। अन्य सभी सभासदों ने हिस्सा लिया।