नगर निगम के एक्सईएन को मैसेज व फोन से सचिवालय के नाम पर मिली धमकी
लखनऊ की किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है मोबाइल नंबर
BAREILLY: मैं सचिवालय से बोल रहा हूं। आपके खिलाफ शासन में शिकायत आयी है, आपको जेल जाना पड़ेगा। जी हां, कुछ ऐसे ही मैसेज के जरिए नगर निगम के एक्सईएन सतीश कुमार को धमकी मिली है। यही नहीं फोन पर भी उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। सतीश ने मामले की शिकायत सीओ सिटी से की है। जिस नंबर से सतीश को धमकी आयी है, उसी नंबर से कुछ दिनों पहले डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डिप्टी सीएमओ भी धमकी मिली थी। यह नंबर लखनऊ के गोमती नगर की महिला मधु यादव के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चार दिन में आए दो मैसेज
सतीश के अनुसार फ्0 जून को उनके मोबाइल पर दोपहर बजे एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आपके खिलाफ शासन में शिकायत आयी थी, वार्ता करनी थीसुरेंद्र प्रताप, सचिवालय। वहीं फ् जुलाई को शाम पांच बजकर फ्ब् मिनट पर दूसरा मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि तुम्हें जेल जाना पड़ेगा। तुमने जितना सरकारी धन बर्बाद किया है उसकी रिकवरी शासन द्वारा होगी। रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर होगी। जिस लैंग्वेज में धमकी भरा मैसेज आया है, उससे लगता है कि किसी पूर्वांचल के शख्स ने मैसेज टाइप किया है।