-खराब क्वालिटी के चलते कर्मचारियों का वर्दी से हुआ मोहभंग

-गांधी आश्रम ने वर्दी का पेमेंट होने तक रोकी बाकी की सप्लाई

BAREILLY: नगर निगम में तमाम घोटालों की फेहरिश्त में शामिल हुए वर्दी घोटाले के खिलाफ कर्मचारी खुलकर सामने आने लगे हैं। निगम की ओर से दी जा रही सर्दी की वर्दी में घटिया क्वालिटी उजागर होने के बाद कर्मचारियों ने इसे लेने से इनकार करना शुरू कर दिया है। थर्सडे को निगम परिसर में कर्मचारियों में घटिया क्वालिटी की वर्दी बांटे जाने की नाराजगी और निराशा दोनों देखने को मिली। निगम कर्मचारियों को सर्दी की वर्दी बांटने का जिम्मा गांधी आश्रम को दिया गया है। जो क्,फ्क्0 रुपए प्रति वर्दी की लागत से करीब फ्ख्.7भ् लाख के बजट में ख्भ्00 कर्मचारियों को वर्दी मुहैया करा रहा है।

बकाया पेमेंट तक सप्लाई रोकी

ब् फरवरी को कर्मचारियों ने अपर नगर आयुक्त से मिलकर सर्दी की वर्दी में घटिया क्वालिटी होने की कंप्लेन की थी। वर्दी के पानी में डालते ही रंग छूटने और रोएं निकलने की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने गांधी आश्रम के व्यवस्थापक राम बहादुर पांडे को भी बुलाया था। गांधी आश्रम की वर्दी में खामी मिलने की कंप्लेन मिलने के बाद उनसे जवाब तलब शुरू हो गया है। गांधी आश्रम की ओर से ख्भ्00 कर्मचारियों में से सिर्फ क्ख्फ् को है वर्दी मुहैया कराई गई है। हालांकि निगम की ओर से वर्दी का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में गांधी आश्रम की ओर से वर्दी का भुगतान न मिलने तक बाकी की सप्लाई रोक दी गई है।