-18 लाख की लागत से 100 लोगों के लिए बनेगा योगा शेड
-बनेगी नई गुलाब वाटिका, 16 लाख से बनेगा किड्स जोन
BAREILLY: सेहत दुरुस्त रखने वालों के लिए शहर का सबसे पसंदीदा पार्क गांधी उद्यान जल्द ही योगा करने वालों के लिए भी फेवरेट स्पॉट साबित होगा। शहर के इस सबसे पॉश पार्क में नगर निगम जल्द ही योगा शेड बनाने जा रहा है। कुल क्8 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे इस योगा शेड में क्00 लोग एक साथ योग के तमाम आसन कर खुद को सेहतमंद बनाए रखेंगे। बरेली में यह अपने आप में इकलौता पार्क होगा, जहां खासतौर से योगा करने वालों के लिए ऐसी सुविधा मिलेगी। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस प्रपोजल पर जल्द ही टेंडर शुरू कराकर काम कराने के निर्देश दिए हैं।
क्म् लाख से संवरेगा िकड्स जोन
निगम की ओर से गांधी उद्यान के ब्यूटीफिकेशन व रेनोवेशन की कवायद चल रही है। इस पार्क को फ् करोड़ की लागत से संवारे जाने की तैयारी है। जिसमें से क्.भ् करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। रेनोवेशन वर्क की प्रोग्रेस देखने को मेयर ने ट्यूजडे सुबह गांधी उद्यान का दौरा किया। निर्माण विभाग के दोनों एक्सईएन सतीश कुमार और गयूर अहमद भी इस मौके पर मेयर के साथ मौजूद रहे। मेयर ने बच्चों की बाल वाटिका का भी मुआयना किया। इस पुरानी बाल वाटिका की जगह नया किड्स जोन बनेगा। जिसके लिए क्म् लाख रुपए का प्रस्ताव पास किया गया है। किड्स जोन में बच्चों के लिए नए झूले लगेंगे।
बच्चों के लिए सेपरेट टॉयलेट्स
किड्स जोन में आने वाले बच्चों के लिए सिर्फ खेलकूद और मनोरंजन का ही नहीं बल्कि सेपरेट टॉयलेट का भी इंतजाम किया जाएगा। निगम बच्चों के लिए किड्स जोन में दो टॉयलेट्स बनाएगा। वहीं आम पब्लिक के लिए भी मेन गेट के दाहिनी ओर दो मेल व फीमेल टॉयलेट्स बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांधी उद्यान में बायीं ओर नई फूल वाटिका तैयार की गई है। इसे देखते हुए मेयर ने इस वाटिका के ठीक अपोजिट राइट हैंड पर भी एक गुलाब वाटिका डेवलेप किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस गुलाब वाटिका में सिर्फ गुलाब के फूलों की ही किस्में लगाई जाएंगी।
गांधी उद्यान में योगा शेड बनाया जाएगा। जिसमें क्00 लोग एक साथ योग कर सकेंगे। इसके लिए क्8 लाख रुपए के प्रपोजल को पास किया गया है। किड्स जोन में भी क्म् लाख से रेनोवेशन किया जाएगा।
- डॉ। आईएस तोमर, मेयर