नगर निगम के टीसी की मौत के मामले में धरने पर बैठे कर्मचारी
नगर आयुक्त के साथ बंद कमरे में बैठक के बाद पलट गए विरोध से
BAREILLY:
एक दिन पहले साथी की मौत पर अधिकारी के खिलाफ खुलकर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले नगर निगम के कर्मचारी नेता वेडनसडे को यू टर्न मारते नजर आए। ट्यूजडे को टैक्स कलेक्टर राम दास मौर्य की मौत के बाद कर्मचारी नेताओं ने चीफ टैक्स अधिकारी राकेश कुमार सोनकर के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए टीसी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही मेयर से सीटीओ के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन वेडनसडे को नगर आयुक्त के साथ बैठक के बाद कर्मचारी नेता धरने से उठ गए और मेयर व नगर आयुक्त के हाथों जूस पीकर अपने अनशन के ड्रामे को खत्म किया।
बैठक के बदल गए सुर
वेडनसडे को दोपहर करीब क्ख्.फ्0 बजे नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने सीटीओ राकेश कुमार सोनकर और कर्मचारी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने सीटीओ को फटकारा और कर्मचारियों से सही बर्ताव करने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारी नेताओं को निगम के हित में अनशन खत्म करने की नसीहत दी। जिसके बाद कर्मचारी नेता सीटीओ के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग को दरकिनार कर अनशन खत्म करने पर तैयार हो गए। इसके बाद कम्प्यूटर विभाग में बंद पड़ा ताला खोल दिया गया जो सुबह से बंद था और जिसके चलते फ् घंटे तक काम काज भी प्रभावित रहा।