नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने देखी प्लांट की व्यवस्था

गार्ड के लिखित बयान लिए, लीगल एडवाइज लेने दिल्ली गए नगर आयुक्त

BAREILLY: नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने नगर निगम के आला अफसरान के साथ फ्राइडे को रजऊ परसपुर स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का दौरा किया। नगर आयुक्त ने प्लांट में बने चार कंपोस्ट यार्ड का भी मुआयना किया। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड, पीसीबी की आपत्तियों से इतर नगर आयुक्त ने देखा कि सभी कंपोस्ट यार्ड के चारो ओर नाली बनी है। वहीं प्लांट की बाउंड्री से सटे नाले का निर्माण भी पूरा हो चुका है और ग्रीन बेल्ट भी बरकरार है। नगर आयुक्त के साथ आए अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी व एनवॉयरमेंट इंजीनियर से प्लांट के बारे में जानकारी ली।

गार्ड के दजर् किए बयान

पीसीबी की ओर से प्लांट को एनओसी दिए जाने की मांग खारिज किए जाने और इसके पीछे इंस्पेक्शन के दौरान खामियां पाए जाने पर निगम नाराज है। पीसीबी के हाल ही में प्लांट का दौरा कर खामियां पाए जाने के दावों को निगम ने झुठलाया है। इसी कड़ी में फ्राइडे को नगर आयुक्त ने प्लांट के गार्ड का लिखित बयान लिया। जिसमें गार्ड ने लिखा कि उसके सामने किसी टीम ने नवंबर दिसंबर के दौरान प्लांट का इंस्पेक्शन नहीं किया। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह को प्लांट की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। वहीं मामले में सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने से पहले नगर आयुक्त निगम के लीगल एडवाइजर से मिलने फ्राइडे शाम ही दिल्ली चले गए।