- कार्रवाई का विरोध करते हुए सड़क पर उतरे फड़ वाले
- रोड पर लेट कर किया रोड जाम, वाहनों की लगी लाइन
BAREILLY: गोल मार्केट की पार्किंग की जमीन पर कब्जा किए फड़ वालों को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और फड़ वालों में जमकर हंगामा हुआ। सैकड़ों फड़ वाले मौके पर इकठ्ठा होकर नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करने लगे। फड़ वालों ने जगह-जगह कपड़े जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने हालात को काबू में किया। हंगामे के दौरान दो लोग बेहोश भी हो गए। फड़ वालों के आगे पुलिस और नगर निगम टीम बेबस दिखी। वहीं हंगामे के कुछ देर बाद दुकानें फिर सज गई
कई बार मिल चुकी है नोटिस
कुमार टॉकिज के पास गोल मार्केट में म्0 से 70 फड़ वाले दुकानें लगाते हैं.शहर को ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम फड़ वालों को कई बार दुकानें हटाने की बात कह चुका है। थर्सडे को नगर निगम की टीम गोल मार्केट से अवैध कब्जा हटाने लगी, जिसका फड़ वाले विरोध करने लगे।
जला डाले कपड़ों के गट्ठर
फड़ वाले कपड़ों का गट्ठर जलाकर विरोध करने लगे। सभी फड़ वाले विरोध में सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे। इसकी दौरान दो लोग बेहोश भी हो गए। महिलाओं ने सड़क पर लेट कर रोड जाम कर दिया, जिससे दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर एसपी सिटी के चैम्बर में भी पहुंच गए। एसपी सिटी ने फड़ वालों को दुकानें लगाने लिए जमीन के संबंध में नगर निगम से बात करने काे कहा।
निगम भी कम दोषी नहीं
इस पूरे मामले में नगर निगम भी कम दोषी नहीं है। अधिकारियों ने दो महीने पहले ही शहर में फड़ वालों को एक निश्चित जगह मुहैया कराने का आश्वासन दिया था। नगर निगम ने करीब भ्,000 हजार वेंडरों को आईडेंटीफाई किया गया था। जगह दिलाने के नाम पर फड़ वालों का रजिस्ट्रेशन भी भ् रुपए से लेकर क्00 रुपए में हुआ था। लेकिन दो महीने बाद भी जमीन नहीं मिल सकी है।
।
किसी को भी अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। फड़ वालों को पहले ही इस संबंध में बता दिया गया है। अभी इनके लिए कोई जगह डिसाइड नहीं हुआ है।
शीलधर सिंह यादव, नगर आयुक्त