- नगर निगम की हर घर के आगे एक पौधा लगाने की मुहिम

- पहले फेज में रामपुर गार्डेन, सिविल लाइंस और राजेन्द्र नगर

- पब्लिक भी मेयर हाउस से मुफ्त में ले सकेगी ट्री गार्ड

BAREILLY: शहर पर हरियाली का रंग चढ़ाने की आई नेक्स्ट की मुहिम पूरी तरह से रंग लाने लगी है। पार्को के लिए एक करोड़ का बजट पास करने के बाद नगर निगम हर घर के आगे एक पौधा रोपने की मुहिम शुरू करने जा रहा है। पहले फेज में इसके लिए फिलहाल तीन एरियाज को सेलेक्ट किया गया है। रामपुर गार्डेन, सिविल लाइंस की आवास विकास कॉलोनी और राजेन्द्र नगर को मुहिम में सबसे पहले शामिल किया गया है। मुहिम में पब्लिक की भी भागीदारी मिलने और इसे कामयाबी मिलने पर शहर के बाकी जगहों पर भी इसे जल्द शुरू कराया जाएगा। थर्सडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर को जरूरी निदर्1ेश दिए।

रामपुर गार्डेन का होगा सर्वे

निगम के तहत पार्को के रेनोवेशन, उनके रखरखाव और उनमें पौधे लगवाने का जिम्मेदारी एनवॉयरमेंट इंजीनियर को सौंपी गई है। थर्सडे को मेयर ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर को पार्को में हरियाली की मुहिम के अलावा नई जिम्मेदारियां सौंपी। मेयर ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर को सबसे पहले रामपुर गार्डेन का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। सर्वे में रामपुर गार्डेन में बने मकानों की संख्या का आंकड़ा मिलने के बाद उसी के मुताबिक पौधे लगाने की मुहिम शुरू होगी। जिसके बाद आवास विकास व राजेन्द्र नगर का सर्वे शुरू हाेना है।

पब्लिक ले सकेगी ट्री गार्ड

घरों के आगे पौधे लगाने की मुहिम को कामयाबी दिलाने के लिए जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेयर ने तीनों कॉलोनीज में हर घर के आगे लगने वाले पौधे के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी कर रहा है। वहीं आम पब्लिक अपने घरों के आगे लगे पौधों को बचाने के लिए खुद भी निगम से ट्री गार्ड ले सकेगी। मेयर हाउस से यह ट्री गार्ड फ्री में लिए जा सकेंगे। लेकिन ट्री गार्ड लेने वाले लोगों की डिटेल ली जाएगी जिससे कि इनका सही यूज हो। बाद में इंस्पेक्शन के दौरान चेक किया जाएगा कि लिए गए ट्री गार्ड घरों के आगे लगे हैं या नही।

डिवाइडर पर भ्ाी हरियाली

नगर निगम इस बार पार्को और कॉलोनीज के बाद सड़कों पर भी हरियाली का रंग चढ़ाने की तैयारी में है। मेयर ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर व पार्क सुपरवाइजर को शहर के डिवाइडर्स पर भी पौधे लगवाने के लिए रिपोर्ट तैयार कर देने के लिए कहा है। वहीं इस पूरी मुहिम के लिए मेयर ने वन विभाग से भ्भ्00 पौधे लिए जाने के लिए एनवॉयरमेंट इंजीनियर को लेटर भेजने का निर्देश दिया है। शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मेयर ने पार्षदों को भी साथ में शामिल करने और जल्द ही उनके साथ एक बैठक करने की बात कही।

प्लांट में लगे और ग्रीन प्लांट

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की एनओसी दिलाने की कवायद में नगर निगम कई सुधार करा रहा है। इनमें प्लांट में ड्रेनेज सिस्टम, लिचेट प्लांट और चहारदीवारी से सटी ग्रीनबेल्ट डेवलेपमेंट करना शामिल है। मेयर ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर से प्लांट के बीच में खाली पड़ी जगह पर भी पौधे लगवाने और ग्रीन बेल्ट को और दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से नए पौधे लगवाने की शर्ते भी जानकर फॉलो करने को कहा।

निगम तीन एरिया में हर घर के आगे एक पौधा लगवाएगा। पब्लिक इन पौधो के लिए मेयर हॉउस से खुद भी ट्री गार्ड ले सकेगी। वन विभाग से भ्भ्00 पौधे दिए जाने की मांग की गई है। एनवॉयरमेंट इंजीनियर को इन एरियाज का सर्वे करने को कहा है। डिवाइडर पर भी पौधे लगाने के लिए रिपोर्ट बनाने को कहा है।

- डॉ। आईएस तोमर, मेयर