- वार्डो में सफाई के नाम पर हो रहा गोलमाल, पार्षदों ने की मेयर से कंप्लेन

- सफाई इंस्पेक्टर्स पर बिना इंस्पेक्शन किए सफाई काम को अप्रूवल का आरोप

BAREILLY : शहर में सफाई के नाम पर हो रहे गोलमाल के खिलाफ अब पार्षदों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। वार्डो में गंदगी साफ करने के बजाए सिर्फ कागजों में सफाई दिखा रहे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ पार्षदों ने मेयर डॉ। आईएस तोमर से कंप्लेन की है। पार्षदों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर वार्डो की सफाई न करने और सफाई इंस्पेक्टर्स पर आउटसोर्स कर्मचारियों के काम को बिना जांचे ही अप्रूव किए जाने के गंभीर आरोप लगाए। सावन और रमजान शुरू होने के बावजूद शहर में गंदगी का बोलबाला होने और सफाई व्यवस्था न होने से पार्षदों में निगम के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी रही। वहीं शहर के नालों की सफाई के लिए लगाई गई एजेंसी के सभी कर्मचारी न देने पर की भी श्ि1ाकायत की।

पार्षद चेक करेंगे सफाई

पार्षदों की कंप्लेन पर मेयर ने फ्राइडे को नगर स्वास्थ्य अधिकारी को एक नोटिस जारी की। जिसमें सफाई इंस्पेक्टर के वार्ड की सफाई व्यवस्था को अप्रूवल देने के बाद एजेंसी को काम का पेमेंट किए जाने पर रोक लगा दी। मेयर ने वार्ड की सफाई के बाद पार्षद को सफाई के काम को ओके किए जाने का अधिकार दिया है। पार्षद के अपने एरिया में हुए सफाई काम से संतुष्ट होने और उसे अप्रूवल दिए जाने के बाद ही विभाग उस काम का पेमेंट एजेंसी को करेगा। वहीं वार्ड में लगे अपने सफाई कर्मचारियों की सेलरी को भी मंजूरी देगा।

नहीं पहुंचे एजेंसी के कर्मचारी

शहर के नालों की सफाई के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों की मदद लेना निगम के लिए किरकिरी का सबब बन रहा है। एक पखवाड़ा खत्म होने के बावजूद नाला सफाई का टेंडर पाने वाली एजेंसी करार के तहत म्00 कर्मचारी अभियान में नहीं लगा पाई। 9 दिन पहले नगर आयुक्त ने एजेंसी को नोटिस भेजकर सभी कर्मचारी देने की चेतावनी दी। साथ ही ऐसा न किए जाने पर उसे ब्लैकलिस्ट किए जाने के निर्देश दिए थे। वहीं मेयर ने एक हफ्ते पहले एजेंसी को काम काज न सुधारने पर अगली टेंडर कंपनी को ठेका दिए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदारों की ओर से एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वार्ड की सफाई का काम वहां के सफाई इंस्पेक्टर के अप्रूवल पर नहीं माना जाएगा। अब वार्ड पार्षद की ओर से सफाई का काम सर्टिफाई किए जाने के बाद ही एजेंसी का पेमेंट होगा। एजेंसी अब तक तय कर्मचारी नहीं दे पाई। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट ली जाएगी।

- डॉ। आईएस तोमर, मेयर