मेयर व नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई
नगर आयुक्त ने कार्रवाई के लिए डीएम को भेजा लेटर, सपा पार्षद भी लामबंद हुए
BAREILLY:
वेडनसडे को नगर निगम के एनक्रोचमेंट दस्ते पर हमले की घटना के खिलाफ निगम कर्मचारियों ने थर्सडे को कामकाज ठप कर दिया। कर्मचारियों ने सुबह आते ही बैठक की और हड़ताल की घोषण कर दी। घटना से नाराज कर्मचारियों ने मेयर डॉ। आईएस तोमर व नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव का घेराव किया। मेयर व नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अाश्वासन दिया।
ज्ञापन में पांच मांगें रखी
कर्मचारियों ने मेयर व नगर आयुक्त को अपनी भ् मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता, मौजूदा पार्षद सूर्य प्रकाश गुप्ता व उनके पिता सहित क्0 अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
मेयर ने दिया गांधीगिरी का मंत्र
मेयर ने कर्मचारियों को गांधी गिरी और अंहिसा का पाठ पढ़ाया। मेयर ने कहा कि सुबह ही अभियान शुरू करने से पहले गाड़ी पर लगे माइक से कब्जा न हटाने पर एक से पांच हजार रुपए तक का चालान काटने की चेतावनी दें। एक दिन में कम से कम ब्-भ् सड़क को कवर करें। कैमरे से सभी अवैध कब्जों की फोटो खींच ले। इसके बाद दोपहर ख् बजे से सबसे पहले स्टॉप पर जाकर एनक्रोचमेंट हटाने की कवायद शुरू करें।
ख् एफआईआर व क्0 चालान काटे
मेयर ने अभियान के दौरान हर दिन कम से कम ख् अवैध कब्जेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिससे कि सरकारी जमीन का बेजा इस्तेमाल करने वाले अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई का कड़ा मेसेज जाए। वहीं हर दिन कम से कम क्0 चालान काटें। मेयर ने निगम दस्ते को हफ्ते में कम से कम ख् बार खुद भी अभियान में शामिल होने का भरोसा दिया। वहीं नगर आयुक्त ने निगम दस्ते को बिना पुलिस फोर्स के किसी भी अभियान में न जाने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम को लेटर लिखकर आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई कराए जाने का अाश्वासन दिया।
पूर्व सांसद-डीआईजी से मिले सपा पार्षद
निगम दस्ते के साथ हुई मारपीट व हमले के आरोपी बनाए गए पार्षद सूर्य प्रकाश गुप्ता के सपोर्ट में सपा पार्षद भी खुलकर आ गए। थर्सडे को सपा पार्षदों ने पूर्व सांसद व सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव से मुलाकात की। इसके बाद सपा पार्षद डीआईजी आरकेएस राठौर व एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा से भी मुलाकात की।