रमजान के मौके पर जलकल सहरी के दौरान रात में ही 1 घंटे करेगा वॉटर सप्लाई

साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहने के शासन-प्रशासन से मिले निर्देश

<रमजान के मौके पर जलकल सहरी के दौरान रात में ही क् घंटे करेगा वॉटर सप्लाई

साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहने के शासन-प्रशासन से मिले निर्देश

BAREILLY:

BAREILLY:

रमजान में रोजेदारों को पानी से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए नगर निगम ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। सहरी के वक्त रोजेदारों को पानी की जरूरत पड़ेगी। इसे देखते हुए जलकल विभाग पानी की सप्लाई करेगा। वेडनसडे को प्रभारी अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह ने जलकल विभाग के जेई प्रेम कुमार आर्या को इस बारे में जरूरी निर्देश दिए। रमजान के मद्देनजर निगम ने मस्जिदों की साफ सफाई कराने, चूना छिड़काव करने और सफाई कर्मियों की तैनाती कराने की व्यवस्था की जा चुकी है।

---------------------

दिक्कत होने पर इन्हें करें कॉल

9क्70भ्भ्भ्क्9म्क्ख् प्रेम कुमार आर्या, जलकल जेई

9क्70भ्भ्भ्क्9म्क्फ् डॉ। एसपीएस सिंधु, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

9क्70भ्भ्भ्क्9म्क्ब् उत्तम कुमार वर्मा, पर्यावरण अभियंता