- मेगा ड्रीम होम्स के सचिव ने मुख्य मार्ग पर कब्जा होने की मेयर से की थी शिकायत
- नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ पहुंची, तोड़ा अतिक्रमण
बरेली : शहर के वार्ड 55 सैदपुर हा¨कस की मेगा ड्रीम होम्स कालोनी के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर बुधवार को निगम की टीम वहां पहुंची। अतिक्रमण हटाने पर जमकर हंगामा हो गया। निगम की टीम के साथ खूब नोकझोंक हुई। पुलिस के पहुंचने पर अतिक्रमण हटाया गया।
बुलानी पड़ी पुलिस
मेगा ड्रीम होम्स के सचिव र¨वद्र कुमार कादियान ने बीते दिनों कालोनी के मेन रोड पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मेयर डा। उमेश गौतम से की थी। उन्होंने बताया था कि मार्ग के किनारे पर लोगों ने ऊंचे रैंप, चबूतरे बना लिए हैं। कई लोगों ने टीन शेड डाल लिए हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने घरों के आगे ठेले वालों को भी खड़ा कर लिया है। मेयर ने नगर आयुक्त को अतिक्रमण हटवाने को पत्र भेजा। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के निर्देश पर वेडनेसडे को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वहां चबूतरे, शेड और रैंप तोड़ने शुरू किए तो लोगों ने विरोध कर दिया। जमकर हंगामा होने के साथ ही लोगों ने टीम के साथ काफी नोकझोंक की। इसके बाद टीम ने पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस और प्रवर्तन दल ने लोगों को पीछे हटाकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। कुछ देर में ही अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया।