नगर निगम में स5ाी वार्ड में होने वाले विकासकार्यो की बनेंगी फाइल
मेयर ने पार्षदों की कंप्लेन पर निर्माण वि5ाग के ए1सईएन को दिए निर्देश
BAREILLY:
शहर के वार्डो में हो रहे विकास कार्यो में होने वाली हीला हवाली और देरी पर लगातार मिल रही कंप्लेन पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने कड़ी नाराजगी जताई है। पार्षदों से मिल रही तमाम कंप्लेन पर संज्ञान लेते हुए मेयर ने मंडे को निर्माण विभाग के एक्सईएन सतीश कुमार व गयूर अहमद के साथ बैठक की। मेयर ने एक्सईएन को हर वार्ड में हो रहे विकास और मेंटनेंस वर्क की अलग से फाइल तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि लेट लतीफी की सूरत में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सकें। साथ ही देरी के चलते जनता को हो रही परेशानियों पर अधिकारियों की ढिलाई पकड़ में आ सके।
देते हैं जुबानी प्रोग्रेस रिपोर्ट
पिछले कई दिनों से पार्षद अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्य शुरू न होने या फिर बीच में ही अटक जाने की शिकायत मेयर से कर रहे थे। जबकि अधिकारियों की ओर से पार्षदों को कुछ दिनों में ही कार्य शुरू होने की झूठी दलीलें दी जा रही थी। इससे नाराज मेयर ने बैठक में एक्सईएन को कागजों में ही विकास कार्य प्रगति पर दिखाने के रवैये पर फटकार लगाई। साथ ही
इस तरह के रवैये के बजाए वार्ड में तय विकास कार्यो को हुए जल्द ही अमली जामा पहनाने के कड़े निर्देश दिए। निगम में इससे पहले वार्डो में होने वाले विकासकार्यो की प्रोग्रेस रिपोर्ट परखने की व्यवस्था नहीं थी।