रेंट विभाग व स्वास्थ्य विभाग की पुरानी इमारतें होनी है ध्वस्त
ऑफिस स्टाफ को शिफ्ट करने और रिकॉर्ड्स को रखना मुसीबत
BAREILLY: नगर निगम में सवा फ् करोड़ रुपए की लागत से बन रही नई इमारत भले ही भविष्य में राहत दें लेकिन फिलहाल मौजूदा समय में यह परेशानी का सबब बन रही है। नई इमारत को बनाने में निगम के रेंट विभाग, स्वास्थ्य विभाग और निर्माण विभाग को ध्वस्त किया जाना है। पुरानी इमारतें गिराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इन तीनों विभागों के स्टाफ, फाइलें व रिकॉर्ड्स को शिफ्ट करने में दिक्कतें हो रही हैं। निगम के जिम्मेदारों ने नई इमारत को बनाने की मंजूरी तो दे दी लेकिन इस दौरान विभागों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना भूल गए।
रिकॉर्ड्स को रख्ाना चुनौती
निगम के रेंट विभाग को ध्वस्त किए जाने की कवायद ख्ब् अगस्त से शुरू हो गई है। इसके बाद विभाग के स्टाफ सहित हजारों फाइलों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया है। रेंट विभाग को निगम के कम्प्यूटर विभाग और पर्यावरण अभियंता के ऑफिस में रिलोकेट किया जा रहा है। जहां जगह की कमी है। इस कवायद में टैक्स से संबंधित फाइलों व रिकॉर्ड्स को संभालना चुनौती बन गया है। विभाग पर टैक्स से जुड़े कई मामलों के केस हाईकोर्ट में चल रहे हैं। ऐसे में स्टाफ मुकदमों से जुड़े रिकॉर्ड्स गायब होने की चिंता में परेशान है।
अपर नगर आयुक्त से की गुहार
रेंट विभाग गिराए जाने की कवायद शुरू होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की इमारत भी खाली कराए जाने की प्रक्रिया शुरू होनी है। मंडे को ठेकेदार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को इमारत खाली
करने को कहा, लेकिन विभाग को रिलोकेट करने की कोई व्यवस्था न होने पर कर्मचारियों ने ठेकेदार की बात नहीं मानी। मंडे दोपहर विभाग के कर्मचारी अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह से मिले और स्टाफ व रिकॉर्ड्स शिफ्ट करने के लिए जगह देने की मांग की। अपर नगर आयुक्त ने निगम की जनगणना वाली इमारत में फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को रिलोकेट किए जाने के निर्देश दे दिए।