-कॉमर्शियल टैक्स में 20 फीसदी छूट का प्रपोजल पास, बोर्ड में मंजूरी के लिए भेजा
-नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में हंगामा, जमीन पर बैठ सपा पार्षद ने जताया विरोध
<-कॉमर्शियल टैक्स में ख्0 फीसदी छूट का प्रपोजल पास, बोर्ड में मंजूरी के लिए भेजा
-नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में हंगामा, जमीन पर बैठ सपा पार्षद ने जताया विरोध
BAREILLY: BAREILLY: शहर के कॉमर्शियल टैक्स करदाताओं से बकाया और मौजूदा टैक्स वसूलने के लिए अब उन्हें ज्यादा छूट देने की तैयारी पुख्ता की जा रही है। वेडनसडे को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में कॉमर्शियल टैक्स करदाताओं को फ्क् जुलाई ख्0क्भ् तक अपना टैक्स जमा करने पर ख्0 फीसदी छूट दिए जाने के प्रपोजल पर मुहर लग गई है। इससे पहले बोर्ड बैठक में आवासीय की तरह ही कॉमर्शियल टैक्स करदाताओं को भी महज क्0 परसेंट ही छूट देने की सुविधा निगम ने दी थी। कॉमर्शियल करदाताओं को दोगुनी छूट दिए जाने के पीछे पार्षद नेता राजेश अग्रवाल ने उनसे पिछला बकाया और मौजूदा टैक्स वसूली समय पर होने की उम्मीद जताई। मेयर की अगुवाई में प्रस्ताव को पास कर आखिरी मंजूरी के लिए बोर्ड बैठक में भेजा गया है।
मेयर ने बयां की बेबसी
कॉमर्शियल टैक्स में ख्0 परसेंट की छूट दिए जाने के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी के मेंबर्स व आला अफसरान में बहुत देर तक बहस हुई। परंपरा के नाम पर दी जाने वाली टैक्स में छूट का हवाला देते हुए इस प्रपोजल में पहले ख्भ् परसेंट छूट दिए जाने का मुद्दा उठाया। जिस पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने आपत्ति जताई। मेंबर्स ने मेयर पर प्रस्ताव को पास किए जाने पर जोर डाला। इस पर मेयर बोले कि कार्यकारिणी प्रपोजल पास कर दे और अधिकारी छूट न दें, तो पब्लिक ही परेशान होगी। दरअसल मेयर की यह बेबसी पुराने मामले के लेकर थी जब बोर्ड ने टैक्स में छूट का प्रपोजल पास किया लेकिन निगम प्रशासन ने किसी तरह की राहत से साफ इनकार कर दिया
जमीन पर बैठ कर जताया विरोध
निगम कार्यकारिणी की बैठक एक बार फिर हंगामे व विवाद से अछूती न रही। बैठक में पहली बार कार्यकारिणी मेंबर्स के लिए बैठने की व्यवस्था बदली गई थी। लेकिन बैठक शुरू होते ही पार्षद गौरव सक्सेना पिछली बैठक के मिनट्स में अपनी पूरी बात नोट न किए जाने पर नाराज गए। जमीन पर कब्जे के एक मामले में शिकायत उठाने के बावजूद दो महीनों बाद भी अधिकारियों की ओर से जानकारी न दिए जाने पर पार्षद उखड़ गए। सपाई टोपी लगाए पार्षद ने इसे कार्यकारिणी व अपनी बेइज्जती करार दिया और उठकर जमीन पर बैठ गए। साथी पार्षदों ने नाराज पार्षद को समझाया व वापस सीट पर बैठाया।
दबंग स्टैंड ठेकेदार पर कार्रवाई
बैठक में मोती पार्क पार्किंग स्टैंड के ठेके का प्रस्ताव रद कर दिया गया। इस पार्किंग के स्टैंड के लिए ट्यूजडे को हुई बोली में क्0.क्0 लाख रुपए का टेंडर पास हुआ। जबकि पिछले साल इसी स्टैंड का टेंडर क्भ् लाख में पास हुआ था। मेंबर्स ने निगम को भ् लाख रुपए के नुकसान पर आपत्ति जताई। साथ ही टेंडर लेने वाले ठेकेदार पर बिना निगम से मंजूरी मिले क् अप्रैल से ही स्टैंड शुरू कर वसूली करने के आरोप लगाए। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को रात क्0 बजे के बाद ठेकेदार के अवैध स्टैंड पर कार्रवाई करने और उससे वसूली किए जाने के निदर्1ेश दिए।
हटेंगे कोचिंग-फिल्म के होर्डिग्स
बैठक में मेंबर्स ने अक्षर विहार पार्क के आस पास बैंक ऑफ बड़ौदा के अवैध होर्डिग्स लगाए जाने की कंप्लेन की। इस पर नगर आयुक्त ने उपनगर आयुक्त को कार्रवाई करते हुए पार्क के किनारे के सभी अवैध होर्डिग्स हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा निगम के डिवाइडर्स व पोल्स पर कोचिंग इंस्टीट्यूट व फिल्मों के लगने वाले अवैध होर्डिग्स-पोस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए। वहीं सीआई पार्क व गांधी उद्यान में रिफ्रेंशमेंट रूम शुरू कराने के प्रस्ताव को रोक कर नई बोली लगाने पर सहमति बनी। बैठक में कुल भ्भ् प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिसमें भ्0 पर कार्यकारिणी ने मुहर लगाई।