-नगर निगम कार्यकारिणी की अहम बजट बैठक सदस्यों ने कराई रद

-विशेष बैठक में सामान्य सत्र की जानकारी न दिए जाने पर अड़े सदस्य

-मेयर, नगर आयुक्त ने जताई निराशा, कहा सदस्यों की आपत्तियां बेवजह

-17 मार्च को होगी स्थगित बैठक, रद बैठक पर सपा पार्षदों में दिखी फूट

BAREILLY: शहर के विकास और हित से जुड़ी नगर निगम की एक अहम बैठक एक बार फिर आपसी अहम और विरोध का शिकार हो गई। ट्यूजडे को निगम में होने वाली कार्यकारिणी की बजट बैठक सदस्यों के इनकार के चलते रद हो गई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक से पहले मांगी गई जानकारी न मिलने पर शहर के लिए ख्.8म् अरब रुपए के बजट पर मुहर लगने पर अड़ंगा लगा दिया। सदस्यों ने मेयर डॉ। आईएस तोमर को लिखित में बैठक संभव न हो पाने की दलील दी। जिसके बाद बैठक की तैयारियों में लगे अधिकारियों को ऐन मौके पर इसके रद होने की जानकारी मिली। रद हुई बैठक क्7 मार्च को दोबारा कराए जाने पर सहमति बनी है।

इन मांगों पर रद हुई बैठक

कार्यकारिणी सदस्यों ने मेयर को सौंपे अपने लेटर में भ् मांगों के पूरा न होने पर बैठक रद किए जाने की बात कही। इनमें निगम की अवस्थापना निधि, राज्य वित्त आयोग व तेरहवें वित्त आयोग समेत अन्य फंड की फरवरी ख्0क्भ् तक अवशेष राशि का ब्यौरा न दिया जाना, निगम के वार्षिक बजट में फरवरी ख्0क्भ् तक आय-व्यय का खर्च न दिखाना, फ् फरवरी ख्0क्भ् को हुई कार्यकारिणी बैठक के मिनट्स न दिए जाना, प्रपत्र बी-क् के तहत निर्माण व स्वास्थ्य विभाग की अधूरी जानकारियां दिया जाना और निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन व बैंक की जानकारी न दिए जाने के मुद्दे व मांगे शामिल रही।

कहीं जुगलबंदी कहीं दरार

ट्यूजडे को रद हुई बजट बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच ही गठजोड़ और आपसी मनमुटाव की तस्वीर देखने को मिली। एक ओर जहां बैठक को रद किए जाने के लिए धुर विरोधी सपा व भाजपा पार्षद एक हो गए। वहीं विशेष बजट बैठक को रद किए जाने के कदम पर सपा पार्षद ही अपनों के खिलाफ हो गए। बैठक रद किए जाने को लेकर सपा पार्षद सैय्यद रेहान अली समेत उषा सक्सेना, बब्लू खान, राजेश अग्रवाल, सुनीता यादव, गौरव सक्सेना व मनीषा सक्सेना ने लेटर पर साइन किए। वहीं भाजपा के छंगामल मौर्य व रीना डेसुजा भी विरोधी पार्टी से होने के बावजूद इनके साथ आगे आए। जबकि सपा के ही पार्षद ओवेश खान और रचना मल्होत्रा ने मीटिंग से दूरी बनाई और इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी नहीं दी।

मेंबर्स को नगर आयुक्त का बाउंसर

कार्यकारिणी के मेंबर्स की ओर से पूछे गए सवालों पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने भी पलटवार किया। नगर आयुक्त ने एकाउंट ऑफिसर को बुलाकर कार्यकारिणी के सदस्यों के सभी सवालों का जवाब देने के निर्देश दिए। मेयर को दिए गए इस लेटर में सभी पांच सवालों के जवाब दिए गए। साथ ही मांगी गई जानकारियों के लिए कम से कम ख् महीने लगने का भी जवाब दिया गया। इसके अलावा नगर आयुक्त ने कार्यकारिणी के सदस्यों से भी बजट सत्र की विशेष बैठक में सामान्य सत्र की जानकारियां मांगे जाने पर ही सवाल दाग दिए।

------------------------------

बैठक रद किया जाना शर्मनाक है। इस बैठक में बजट के अलावा किसी अन्य पर चर्चा नहीं की जा सकती। मांगी गई जानकारी सामान्य चर्चा की है। इस बैठक के रद होने से विकास कार्य लंबित होंगे। - रचना मल्होत्रा, पार्षद

निगम के अधिकारियों की ओर से मांगी गई जानकारियां नहीं मुहैया कराई गई। एजेंडे में पिछली बैठक की जानकारी तक नहीं दी गई। जानकारियों को बार बार छुपाया जा रहा है। - राजेश अग्रवाल, पार्षद नेता

बैठक का रद किया जाना बेहद दुखद है। अधिकारियों ने आखिर तक बैठक को लेकर तैयारी की है। मांगी गई जानकारियां कम से कम ख् महीने में दी जा सकेंगी। इस तरीके से विकास पर बुरा असर पड़ेगा। - शीलधर सिंह यादव, नगर आयुक्त