परसाखेड़ा से इंवर्टिस यूनिवर्सिटी तक बड़ा बाईपास से सटे 50 गांव होंगे शामिल

बोर्ड में भेजा जाएगा प्रपोजल, मंजूरी के बाद शासन को भेजी जाएगी फाइल

BAREILLY:

नगर निगम शहर में अपनी जद बढ़ाने जा रहा है। इसके तहत परसाखेड़ा से इंवर्टिस यूनिवर्सिटी तक जाने वाले बड़ा बाईपास से सटे 50 गांवों को नगर निगम में जोड़ने की तैयारी है। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने एक्सईएन को तय फॉर्मेट में सीमा विस्तार का प्रपोजल और नोटिफिकेशन का ब्यौरा सीडी सहित शासन को भेजे जाने के निर्देश दिया है।

बोर्ड बैठक में जाएगा प्रपोजल

निगम की सीमा विस्तार के लिए नगर विकास अनुभाग से 31 अक्टूबर 2014 को निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद नगर आयुक्त ने 20 नवंबर को गांवों की सूची व प्रपोजल बनाए जाने का निर्देश दिया था। सीमा विस्तार में शामिल गांवों का प्रपोजल बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्रपोजल बोर्ड से पास होने के बाद शासन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

मिलेंगी निगम की सभी सुविधाएं

जिन 50 गावों को निगम की सीमा में लाया जा रहा है। उनमें रजऊ परसपुर गांव भी शामिल है। जहां निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट है। निगम की सीमा में आते ही इन गांवों को रोड, सीवर, पानी की लाइन और सफाई की सुविधा मिलने लगेगी। निगम से जुड़ते ही यह टैक्स की जद में भी आएंगे।

---------------------------

बाकरगंज में बने अवैध कब्जे टूटेंगे

निगम की जमीन पर कब्जेदारों की शह पर हो रही खेती

अपर नगर आयुक्त को जांच व कार्रवाई के दिए निर्देश

BAREILLY:

बाकरगंज खड्ड में बनाए गए अवैध कब्जे वाले मकानों पर जल्द ही नगर निगम की जेसीबी चलेगी। बाकरगंज में कूड़े के ढेर पर बनाए गए इन अवैध निर्माणों को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने जल्द गिराने के निर्देश दिए हैं। ट्यूजडे को नगर आयुक्त ने बाकरगंज खड्ड का दौरा किया। जहां ट्रंचिंग जमीन पर बने कूड़े के ढेर और इसके पीछे एफसीआई के पुराने गोदाम में निगम की जमीन पर अवैध कब्जे पाए गए। नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों को जल्द अवैध कब्जे हटाने और विरोध होने पर पुलिस की मदद लेने के निर्देश दिए।

निगम की जमीन पर अवैध खेती

दौरे के दौरान नगर आयुक्त ने बाकरगंज खड्ड के पीछे निगम की ख्क् बीघा जमीन पर अवैध खेती होते देखी। जमीन पर पालक उगा रही एक महिला से नगर आयुक्त ने सवाल किए तो उसने बताया कि वह निगम की गौशाला पर खेती कर रही। इस पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों से पता किया तो जवाब मिला कि निगम की कई साल पहले एक गौशाला थी जो बंद हो गई। इस पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह को इस मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही निगम की जमीन की पैमाइश कराने को कहा।