-निगम के सभी गैराज के कबाड़ डस्टबिन का ब्यौरा नहीं दे रही इंचार्ज
-नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एक हफ्ते पहले मांगी थी सभी इंचार्ज से रिपोर्ट
<-निगम के सभी गैराज के कबाड़ डस्टबिन का ब्यौरा नहीं दे रही इंचार्ज
-नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एक हफ्ते पहले मांगी थी सभी इंचार्ज से रिपोर्ट
BAREILLY: BAREILLY: नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के गैराजों से गायब कबाड़ डस्टबिन का विवाद गहराता जा रहा है। गैराज से लाखों की कीमत वाले कबाड़ डस्टबिन के गायब कर दिए जाने पर स्वास्थ्य विभाग अब भी पसोपेश में हैं। विभाग न तो इन आरोपों को झुठला पा रहा है और न ही गायब हुए कबाड़ डस्टबिन के बारे में सच ही बता पा रहा। विभाग के हेड नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से इस बारे में मांगी गई जानकारी भी सफाई इंस्पेक्टर्स की ओर से नहीं दी गई। करीब एक हफ्ते पहले सभी गैराज में रखे गए पुराने कबाड़ हो चुके डस्टबिन का ब्यौरा तलाशने की कवायद खुद गुमशुदा साबित हाे रही।
नहीं मिला डस्टबिन का ब्योरा
नगर निगम की ओर से हर साल मंझोले और बड़े साइज के डस्टबिन खरीदे जाते हैं। जिन्हें वार्डो में मांग और जरूरत के मुताबिक रखा जाता है। वहीं कंडम हो चुके कबाड़ डस्टबिन गैराज में जमा कर दिए जाते हैं। करीब 10 दिन पहले निगम के गैराजों से लाखों की कीमत वाले कबाड़ डस्टबिन के गायब हो जाने का हल्ला मचा। शिकायत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु तक पहुंची। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जेडएसओ समेत सभी गैराज इंचार्ज को अपने वहां रखे कबाड़ डस्टबिन का ब्योरा देने को कहा था। एक हफ्ते बाद भी रिपोर्ट न मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी गैराज इंचार्ज को रिपोर्ट जल्द देने के रिमाइंडर भेजे हैं।
-------------------------------------
निर्माणसूची दुरूस्त कराने को बुलाई बैठक
शहर में होने वाले नए निर्माणकार्यो को लेकर पार्षद-अधिकरी में मतभेद
मेयर ने बुलवाई अधिकारियों की बैठक, पार्षदों से पूछे जरूरी विकासकार्य
<नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के गैराजों से गायब कबाड़ डस्टबिन का विवाद गहराता जा रहा है। गैराज से लाखों की कीमत वाले कबाड़ डस्टबिन के गायब कर दिए जाने पर स्वास्थ्य विभाग अब भी पसोपेश में हैं। विभाग न तो इन आरोपों को झुठला पा रहा है और न ही गायब हुए कबाड़ डस्टबिन के बारे में सच ही बता पा रहा। विभाग के हेड नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से इस बारे में मांगी गई जानकारी भी सफाई इंस्पेक्टर्स की ओर से नहीं दी गई। करीब एक हफ्ते पहले सभी गैराज में रखे गए पुराने कबाड़ हो चुके डस्टबिन का ब्यौरा तलाशने की कवायद खुद गुमशुदा साबित हाे रही।
नहीं मिला डस्टबिन का ब्योरा
नगर निगम की ओर से हर साल मंझोले और बड़े साइज के डस्टबिन खरीदे जाते हैं। जिन्हें वार्डो में मांग और जरूरत के मुताबिक रखा जाता है। वहीं कंडम हो चुके कबाड़ डस्टबिन गैराज में जमा कर दिए जाते हैं। करीब क्0 दिन पहले निगम के गैराजों से लाखों की कीमत वाले कबाड़ डस्टबिन के गायब हो जाने का हल्ला मचा। शिकायत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु तक पहुंची। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जेडएसओ समेत सभी गैराज इंचार्ज को अपने वहां रखे कबाड़ डस्टबिन का ब्योरा देने को कहा था। एक हफ्ते बाद भी रिपोर्ट न मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी गैराज इंचार्ज को रिपोर्ट जल्द देने के रिमाइंडर भेजे हैं।
-------------------------------------
निर्माणसूची दुरूस्त कराने को बुलाई बैठक
शहर में होने वाले नए निर्माणकार्यो को लेकर पार्षद-अधिकरी में मतभेद
मेयर ने बुलवाई अधिकारियों की बैठक, पार्षदों से पूछे जरूरी विकासकार्य
BAREILLY:
BAREILLY:
नए निर्माण कार्यो की सूची में मिल रही कमियां नगर निगम के जिम्मेदारों के लिए मुसीबत बन रही। शहर के विकास के लिए कराए जाने वाले इन निर्माण कार्यो से पहले ही इन पर विरोध और भेदभाव के आरोपों ने जिम्मेदारों की मुसीबत और बढ़ा दी। जिसके बाद खुद मेयर डॉ। आईएस तोमर को इसमें दखल देना पड़ा। फ्राइडे को कैंप ऑफिस में मेयर व निगम के अधिकारियों ने निर्माण सूची में गड़बडि़यों को दूर करने की माथापच्ची की।
पार्षदों से पूछे जरूरी काम
निर्माणकार्यो की सूची में सभी वार्डो में एकसमान विकास कार्य न होने पर पार्षद पिछले एक हफ्ते से विरोध दर्ज करा रहे। जिस पर मेयर ने अधिकारियों को निर्माण कार्यो की सूची जल्द दुरुस्त करने के कड़े निर्देश भी दिए थे। लेकिन अधिकारियों की सुस्ती के चलते फ्राइडे को मेयर ने ही दोनों एक्सईएन, दोनों एकाउंट अफसर और ब् जेई को बैठक में बुलाया। इस दौरान मेयर ने निर्माण सूची से नाराज सभी पार्षदों को एक एक कर बुलाया। पार्षदों से उनसे सीमित बजट में अपने वार्ड के सबसे जरूरी विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली।