BAREILLY: शहर में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के क्रम में ट्यूजडे को मॉडर्न विलेज में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची बीडीए की टीम को बगैर ध्वस्तीकरण के वापस लौटना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक भोजीपुरा थाने से पुलिस फोर्स अवेलेबल ना हो पाने की वजह से टीम को वापसी करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि बड़ा बाईपास इनॉग्रेशन होने की वजह से शाम तक फोर्स ना मिलने से कार्रवाई रोकनी पड़ी।
यह रहा मामला
बीडीए के उपसचिव अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम दिन में क्क् बजे दोहना के पास स्थित मॉडर्न विलेज पहुंची। जहां अवैध रूप से बने अकरम, डॉ। सतेंद्र सिंह, गुलफाम सिंह और शेर सिंह के प्लॉट ढहाए जाने थे। कार्रवाई के दौरान संभावित घटना का अंदेशा होने पर टीम ने भोजीपुरा थाने से पुलिस फोर्स मांगी। जहां बाईपास इनॉगे्रशन में फोर्स लगे होने की सूचना मिली। इस बाबत टीम ने थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रोग्राम समापन में शाम हो जाएगी इसलिए फोर्स अवेलेबल नहीं हो पाएगी। ऐसे में लिखित जवाब लेकर बीडीए टीम को वापस लौटना पडा।
- बड़ा बाईपास इनॉग्रेशन की वजह से फोर्स नहीं मिल सकी। इस वजह से टीम को लौटना पड़ा। थानाध्यक्ष से बात करने के बाद अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा।
अनिल मिश्र, असिस्टेंट इंजीनियर, बीडीए टीम