नगर विकास मंत्रालय ने नगर निगम के साथ-साथ शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सिटी रिफॉ‌र्म्स एंड परफार्मेस मैनेजमेंट सेल (सीआरपीएमसी) का गठन कर दिया है। सेल में फाइनेंस, हेल्थ, वेलफेयर और बिल्डिंग एक्सपर्ट की तैनाती की गई है। जो निगम की माली हालत और छवि सुधारने के साथ शहर को खूबसूरत बनाने के तरीके सुझाएगी। नगर निगम के अधीन गठित किए गए इस विशेष प्रकोष्ठ को चार हिस्सों म्यूनिसिपल फाइनेंस मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट, सोशल वेलफेयर मैनेजमेंट और बिल्डिंग मैनेजमेंट सेल में बांटा गया है। चारों प्रकोष्ठ में आर्थिक, सामाजिक, निर्माण और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तैनाती शुरू हो गई है जो अपने-अपने क्षेत्र के सर्वागीण विकास का रास्ता सुझाएंगे। इन सुझावों पर नगर निगम अमल करने के लिए कार्ययोजना तैयार करेगा जिसके लिए नगर विकास मंत्रालय हर मदद मुहिया कराएगा।

सुधरेगी माली हालत

सीआरपीएमसी की म्यूनिसिपल फाइनेंस मैनेजमेंट सेल नगर निगम को आर्थिक स्थिति सुधारने के तरीके बताएगी। निगम को आय बढ़ाने के तरीके और खर्च कम करने का रास्ते सुझाएंगे। शहर को खूबसूरत बनाने के लिए किन योजनाओं को पहले लागू किया जाना है इसका सुझाव भी देंगे। पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट सेल के जरिए कूड़े का उचित निस्तारण कैसे किया जाए, जलभराव और गंदगी की समस्या का निस्तारण कर किस तरह स्मार्ट सिटी में हरियाली बढ़ाई जाए और लोगों की सेहतमंद बनाने के लिए नगर निगम क्या काम करे इसका सुझाव देंगे।

सीआरपीएमसी के तहत दो विशेषज्ञ नगर निगम को मिल गए हैं। दो का आना अभी बाकी है। सेल के गठन के बाद स्मार्ट सिटी योजना को पंख लग जाएंगे।

- डॉ.आइएस तोमर, महापौर