नगर आयुक्त पसंदीदा सफाई कर्मचारी लगवाने की मांग से परेशान
क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: 'सफाई कर्मचारी को लगाने की बात नहीं हो रही। उन्हें अपना खास कर्मचारी ही चाहिए। हम कह रहे हैं श्यामलाल को लगाते हैं, लेकिन उन्हें तो राधेलाल की ही तैनाती चाहिए' यह दर्द है नगर निगम के सबसे बड़े अधिकारी का। जो पिछले कुछ दिनों से अपने ही सफाई कर्मचारियों के कारण परेशान है। सफाई कर्मचारियों के बढ़ते रौब ने उन्हें कश्मकश में डाल रखा है। दरअसल नगर आयुक्त को बरेली के पॉलिटिशियन खासकर सपा के बड़े नेताओं की सिफारिशें पसोपेश में डाले हुए है। ऐसी सिफारिशें जो किसी टेंडर या विकासकार्य कराने के लिए नहीं बल्कि अपने खास सफाई कर्मचारी की तैनाती को लेकर है।
ट्यूजडे को अपने ऑफिस में बैठे नगर आयुक्त ने यह दर्द बयां किया। पिछले कुछ दिनों से नगर आयुक्त को लोकल नेता अपने पंसदीदा सफाई कर्मचारी को ही तैनात किए जाने को लेकर सिफारिशें लगा रहे हैं। इसी बात को लेकर पेंच फंस रहा है। मॉनसून को देखते हुए पिछले कई दिनों से पार्षद और लोकल नेता नगर आयुक्त से अपने एरिया में गायब सफाई कर्मचारियों को लगवाने की अपील कर रहे है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें खास आदमी चाहिए। ऐसे में सफाई कर्मचारियों की तैनाती को लेकर दुविधा हो रही है। वहीं नगर आयुक्त भी बड़े नेताओं की खास सफाई कर्मचारी को लेकर ऐसी सिफारिशों से हैरान हैं। बहरहाल नगर आयुक्त ने जोर देकर ऐसी किसी भी सिफारिशों पर गौर करने से साफ इंकार कर दिया।