-रिवाइज्ड बजट बैठक में गलत आंकड़े, सीसी टाइल्स रोड और प्रपत्र बी-1 पर हंगामा

-सदस्यों ने अधिकारियों पर लगाए टेंडर में खेल करने के गंभीर आरोप, मेयर ने मांगा जवाब

-30 नवंबर तक अधूरी सीरी टाइल्स रोड पूरी कराने के निर्देश, अगली बैठक 10 नवंबर को

BAREILLY: शहर के विकास से जुड़ी नगर निगम की एक और अहम बैठक हंगामे और खामियों के चलते बलि चढ़ गई। ट्यूजडे को निगम में रिवाइज्ड बजट पर बुलाई गई कार्यकारिणी की बैठक डेढ़ घंटे बाद रद कर दी गई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े 2.74 अरब रुपए पर प्रस्तावों पर मुहर लगनी थी। बैठक की शुरुआत ही हंगामे भरी रही। बैठक के एजेंडे में करोड़ों की गड़बडि़यों और शहर में अधूरी सीसी टाइल्स पर अधिकारियों के दोहरे रवैये पर कार्यकारिणी सदस्य जमकर बिफरे। खामियों, आरोपों और जिम्मेदारों के बीच आपसी झड़प के चलते मेयर डॉ। आईएस तोमर ने आखिरकार बैठक को रद कर दिया। मेयर ने अकाउंट ऑफिसर को 9 नंवबर तक सभी गड़बडि़यां दूर करने के निर्देश दिए। अगली बैठक 10 नंवबर को दोपहर तीन बजे फिर बुलाई गई है।

बजट में करोड़ों का हेरफेर

रिवाइज्ड बजट शुरू होते ही एक बार फिर एजेंडे में गड़बडि़यों की भरमार दिखी। पार्षद नेता राजेश अग्रवाल ने रिवाइज्ड बजट में कई जगह व्यय के आंकड़े न दिखाई देने पर आपत्ति जताई। बजट में कई मदों में व्यय दिखाई ही नहीं गए थे। पार्षद नेता ने जलकल मद में 4 करोड़ और निर्माण में करीब 8 करोड़ रुपए के आकंड़ों में गड़बड़ी पर अकाउंट ऑफिसर पर तीखी नाराजगी जताई। लापरवाही के आरोपों पर घिरे अकाउंट ऑफिसर प्रिंटिंग में गलती होने का हवाला देते रहे। इस पर नई रिवाइज्ड बजट की कॉपीज आई, लेकिन उनमें भी कई मदों में खामियां मिली। इस पर नाराज पार्षद नेता ने अधिकारियों की ओर से बिना बोर्ड, कार्यकारिणी व मेयर-नगर आयुक्त के मंजूरी के आंकड़ों में फेरबदल करने के आरोप लगाए।

टेंडर में हुआ खेल

बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही वार्ड 43 के पार्षद गौरव सक्सेना ने निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षद ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए। पार्षद ने आरोप लगाए कि लोस चुनाव की आचार संहिता के समय तमाम टेंडर रद कर दिए गए। लेकिन आचार संहिता के बाद विभाग के एक्सईएन की ओर से पुराने टेंडर शुरू करने के बजाए नए टेंडर शुरू कर दिए। पार्षद ने आरोप लगाए कि पुराने स्वीकृत टेंडर पर बजट सील लगाने के बजाए अधिकारियों ने नए टेंडर पास कर काम शुरू करा दिए। पार्षद ने विभाग के अधिकारियों पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि एक्सईएन पार्षदों की ओर से पास कराने वाले प्रस्ताव पर काम न कराकर बिना सिफारिश वाले निर्माण करा रहे।

ठेकेदारों पर बिफरे नगर आयुक्त

बैठक में एक बार फिर शहर में अधूरी पड़ी सीसी टाइल्स रोड का मामला गर्माया। कार्यकारिणी सदस्यों ने जांच पूरी होने वाली सीसी टाइल्स सड़कों पर ठेकेदारों को पेमेंट न होने की बात की। जिस पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने अधूरी सड़कों के लिए ठेकेदारों को जिम्मेदार ठहराया। नगर आयुक्त ने कहा कि ठेकेदारों ने कहने के बावजूद 4 सड़कें पूरी नहीं कराई। नाराज नगर आयुक्त ने दोनों एक्सईएन से काम न करने वाले सभी रजिस्टर्ड ठेकेदारों को डिबार किए जाने के बजाए ब्लैकलिस्ट किए जाने के निदर्1ेश दिए।

30 नंवबर तक बने टाइल्स रोड

टाइल्स रोड पर दोनों एक्सईएन की लापरवाहियों पर मेयर भी नाराज हो गए। सीसी टाइल्स रोड के निर्माण में गड़बडि़यों पर मेयर ने निर्माण विभाग की भी गलती स्वीकार की। मेयर ने एक्सईएन गयूर अहमद व सतीश कुमार से सीसी टाइल्स सड़कों के बारे में जवाब मांगा। जिस पर दोनों एक्सईएन ने शहर में 90 अधूरी सीसी टाइल्स सड़क होने और 36 सीसी टाइल्स सड़कों पर जांच चलने की जानकारी दी। मेयर ने अधूरी सड़कों पर लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई और दोनों एक्सईएन को 30 नंवबर तक अधूरी सीसी टाइल्स सड़क पूरी कराने के निर्देश दिए।

आपस में ही भिड़े 'सपाई'

-पार्षद ओवश खान की मेयर से हुई जबरदस्त तूतू-मैंमैं

-सपा पार्षद नेता राजेश अग्रवाल से भी हुई तीखी झड़प

BAREILLY: रिवाइज्ड बजट बैठक में सदस्यों और निगम के अधिकारियों के बीच हंगामे के दौरान ही सपाई भी आपस में भिड़ पड़े। बैठक की शुरुआत में सपा पार्षद नेता राजेश अग्रवाल और सपा पार्षद गौरव सक्सेना ने गड़बडि़यों पर नाराजगी दिखाई। इसके बाद खामियों पर सपा पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य ओवेश खान ने भी ऊंचे लहजे में विरोध जताया और बैठक का बहिष्कार करते हुए अपनी सीट से उठ खड़े हुए। साथियों ने रोका तो सपा पार्षद ने मेयर पर गड़बडि़यों पर नाराजगी जताई। सपा के ही वरिष्ठ नेता मेयर इस पर आपा खो बैठे और तीखे तेवर में पार्षद को गरिमा में बात करने के लिए फटकारा।

सपा पार्षदों में भिड़ंत

बजट बैठक में अधिकारियों की गड़बडि़यों पर विरोध जता रहे सपा पार्षद नेता राजेश अग्रवाल से भी ओवेश खान उलझ गए। गड़बडि़यों पर ओवेश खान ने कहा कि कोई भी चोर नहीं है सब एक जैसे हैं। इस पर राजेश अग्रवाल बिफर पड़े और गुस्से में बोले कि तो क्या गड़बडि़यां होने दे। इस पर ओवेश खान ने पार्टी ऑफिस में उलझने की बात की। जिस पर विवाद बढ़ गया। अपनी ही पार्टी की फजीहत होती देख अन्य सपा पार्षदों ने बीच बचाव किया। इस दौरान ने राजेश अग्रवाल ने बैठक का बहिष्कार करने की बात की। जिसके बाद मेयर ने बैठक को रद करने की बात की।

---------------------------------------

ठेकेदारों ने मांगा भुगतान

सीसी टाइल्स सड़कों पर लंबित पड़े अपने भुगतानों पर निगम से रजिस्टर्ड ठेकेदारों ने एक बार फिर अपनी मांगे दुहराई। कार्यकारिणी की बैठक से पहले ट्यूजडे को निगम के ठेकेदारों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अपने रूके हुए भुगतान जल्द किए जाने की मांग की। ठेकेदारों ने कहा कि सीसी टाइल्स सड़कों का निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया। लेकिन 9 महीनों बाद भी निगम की ओर से निर्माण का भुगतान नहीं किया जा रहा। ठेकेदारों ने अधूरी सीसी टाइल्स सड़कों को पूरा न कराने को गलत ठहराया।