-नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले पर निगम शुरू करा रहा ड्रेनेज का काम
-28 मई तक कंस्ट्रक्शन के लिए बंद के निर्देश, पॉल्यूशन टीम करेगा दौरा
BAREILLY:
विवादों में घिरा नगर निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट एक बार फिर बंद हो गया है। प्लांट के मेनगेट पर ताले जड़ दिए गए हैं। साथ ही प्लांट में शहर का कूड़ा न डाले जाने के भी आदेश दे दिए गए हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश को मानते हुए नगर निगम ने ख्8 मई तक प्लांट के मेनगेट बंद करने और कूड़ा डालने और प्रोसेस किए जाने पर रोक लगा दी है। दरअसल ट्रिब्यूनल ने क्9 मई को नगर निगम को प्लांट में लैंडफिल में ड्रेनेज के लिए नाले बनवाने का आदेश दिया था। जिस पर निगम ने 9भ् लाख रुपए का बजट बनाकर इसके कंस्ट्रक्शन को मंजूरी दे दी थी।
कमेटी करेगी इंस्पेक्शन
ख्फ् मई को ट्रिब्यूनल में अगली सुनवाई हुई। जिसमें ट्रिब्यूनल ने निगम को ख्8 मई तक फैसले के तहत कंस्ट्रक्शन शुरू कराने को कहा। साथ ही कंस्ट्रक्शन के काम को परखने के लिए एक कमेटी को प्लांट का दौरा करने के आदेश दिए। इस पर नगर आयुक्त ने फ्राइडे को एक्सईएन सतीश कुमार को ड्रेनेज के कंस्ट्रकशन के लिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही प्लांट को फ्राइडे शाम से ही बंद करने के भी निर्देश जारी कर दिए। अब ख्8 मई तक शहर का कूड़ा प्लांट में गिराए जाने के बजाए बाकरगंज खड्ड में गिराया जाएगा। वहीं इस फैसले को फॉलो करने में निगम भी दुविधा में फंस गया। एक ओर तो सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखते हुए प्लांट को चालू रखने के आदेश दिए थे। वहीं ट्रिब्यूनल के फैसले को लागू करने में प्लांट को बंद करना पड़ रहा है।