विवाद से वेडनसडे को बंद रहा प्लांट, मेयर ने किया दौरा तो चली मशीनें
BAREILLY:
सुप्रीम कोर्ट तक चल रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का विवाद अब अपनी जमीन पर अपनों के बीच भी शुरू होने लगा है। जिसका खामियाजा भी नगर निगम को भुगतना पड़ा। वेडनसडे को प्लांट में काम करने वाले एजेंसी के कर्मचारियों और सुरक्षा में मौजूद गार्ड्स के बीच कहासुनी हो गई। मामला जल्द ही विवाद में बदल गया। जिसके बाद प्लांट का काम काज ठप पड़ गया। दरअसल तीन महीने पहले ही नगर आयुक्त ने प्लांट की मशीनों की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा गार्ड्स तैनात कराए थे। जिसके बाद से ही प्लांट में कर्मचारियों और गार्ड्स के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन चल रही थी। वेडनसडे को प्लांट के बंद होने की खबर मेयर और निगम के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मेयर तुरंत प्लांट पहुंचे और मामला शांत करा प्लांट को फिर शुरू कराया। वहीं थर्सडे को प्लांट के कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा एनवॉयरमेंट इंजीनियर से मुलाकात की।