- सीसी टाइल्स, एनक्रोचमेंट और ब्यूटिफिकेशन पर निगम का जोर
- पौने तीन करोड़ से नए नालों का प्रपोजल, मंजूरी का इंतजार
- 8 करोड़ के सीसी टाइल्स के 350 अटके कंस्ट्रक्शन को हरी झंडी
- निगम की बोर्ड बैठक की टेंटेटिव डेट 22 मई को
BAREILLY: लोकसभा चुनाव के दौरान नए विकासकार्यो की थमी रफ्तार अब फिर से स्पीड पकड़ेगी। चुनावी रिजल्ट डिक्लेयर होने और आचार संहिता खत्म होने की तारीख नजदीक आते ही ठंडी पड़ी योजनाओं में फिर से आंच आ रही है। नगर निगम ने ढाई महीने बाद नए कंस्ट्रक्शन और विकास से जुड़े प्रपोजल्स को जमीनी हकीकत देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जून से शहर में सीसी टाइल्स सड़कों व नए नालों के कंस्ट्रक्शन और प्रमुख चौराहों के ब्यूटीफिकेशन के साथ ही एनक्रोचमेंट को एक बार फिर काबू में करने की कवायद शुरू की जाएगी। प्रपोजल्स को आखिरी मंजूरी मिलने के साथ ही शहर की शक्ल सुधारने में आड़े आ रही बंदिशों की आखिरी औपचारिक कड़ी टूटने के साथ ही यह काम शुरू हो जाएंगे।
8 करोड़ से चमकेंगी सड़कें
विवादों के कारण सुर्खियों में रही शहर की अधूरी सीसी टाइल्स सड़कों को संजीवनी मिलने वाली है। शहर में करीब फ्भ्0 ऐसी सीसी टाइल्स सड़कें है जिनमें से कुछ तो पूरी हो चुकी है। जबकि कई या तो अधूरी पड़ी है या ऐसी हैं जिनका निर्माण शुरू किया जाना है। मेयर डॉ। आईएस तोमर के मुताबिक करीब 8-क्0 करोड़ रुपए का बजट इन सड़कों के लिए निर्धारित किया गया है। क्फ्वें वित्त आयोग की ओर से मिले फंड से इन विकास कार्यो पर पैसा खर्च किया जाना है।
जेई-एई जांचेंगे क्वालिटी
शहर में करोड़ों की लागत से बन रही सीसी टाइल्स सड़कों की क्वालिटी अब निगम के जेई-एई समय समय पर परखेंगे। इन सड़कों की क्वालिटी जांचने को रेंडम चेक किया जाता रहेगा। वहीं घटिया क्वालिटी की कंप्लेन पर ठेकेदारों को इन सड़कों का पेमेंट नहीं जारी हुआ है। मेयर ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पेमेंट को मंजूरी देने की बात दुहराई। वहीं टाइल्स की खरीद भी निर्माण विभाग के जिम्मे होगी। जिसकी सप्लाई ठेकेदारों को की जाएगी।
साथ ही निगम की टाइल्स की एक स्पेशल डिजाइन तय होगी जिसे कहीं और नहीं बेचा जा सकेगा।
नए नाले पर लगेंगे करोड़ों
निगम शहर में बन रहे नए नालों के कंस्ट्रक्शन पूरा करने में निगम की ओर से बजट की अगली खेप का मुंह जल्द खोला जाना है। बदंायू रोड पर चीनी मिल से करगेना-करेली तक तीन करोड़ की लागत से बन रहे दो नए नालों पर 80 लाख रुपए और खर्च किए जाने का प्रपोजल हैं। वहीं पीलीभीत बाईपास पर 80 लाख की लागत से बन रहे नाले पर ब्0 लाख और लगाए जाएंगे। जबकि क्00 फुटा रोड पर फ्0 लाख से बन रहे नए नाले को पूरा करने में क्0 लाख और आईवीआरआई में म्0 लाख की लागत से बन रहे नाले पर फ्0 लाख और खर्च किए जाने का बजट तय हुआ है। इसी तरह मुंशी नगर में नए नाले पर भ्0 लाख, सतीपुर में क्भ् लाख और फरीदपुर चौधरी में दो नए नालों पर फ्0 लाख एक्स्ट्रा बजट खर्च होना है।
ब्यूटीफिकेशन पर भी जोर
नए विकास कार्यों को पूरा कराने के साथ ही निगम की ओर से शहर के मेन चौराहों को भी बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। निगम स्टेशन रोड से चौकी चौराहा तक और शहामत गंज व डीडीपुरम चौराहों का ब्यूटीफिकेशन कराएगा। वहीं कमिश्नर से फटकार मिलने के बाद सूख रहे डेलापीर तालाब को भी पहले जैसा बनाने पर कवायद शुरू की जा रही है। शहर को सुंदर बनाने के लिए मुसीबत बन रहे एनक्रोचमेंट को काबू करने को भी प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी निर्माण विभाग के एक्सईएन को सौंपी गई है।
निगम की बोर्ड बैठक ख्ख् को
नगर निगम की बोर्ड बैठक ख्ख् मई को प्रस्तावित रखी गई है। पिछले ढाई महीनों तक आचार संहिता लागू होने से निगम में यह अहम बैठक नहीं हो पाई थी। इस बार भी ख्क् मई तक नई सरकार के गठन की उम्मीद में बोर्ड बैठक की टेंटेटिव डेट ही रखी गई है। बोर्ड बैठक में इस बार शहर की सफाई और पानी से जुड़े मुद्दों पर ही फैसले होने है। निगम को पिछले कई महीनों से गदंगी और पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। बुनियादी जरूरतें पूरी करने में लगातार किरकिरी झेल रहे निगम ने इस बार इन दोनों मुद्दों को सुलझाने पर ही जोर दिया है।
क्फ्वें वित्त आयोग से मिले बजट से शहर में रूके विकासकार्यो को शुरू कराया जाएगा। जिसमें सीसी टाइल्स, नए नालों का कंस्ट्रक्शन और ब्यूटीफिकेशन का काम शामिल है। बोर्ड बैठक की प्रस्तावित तारीख फिलहाल ख्ख् मई रखी गई है। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर