आखिरकार निगम ने माना सीसी टाइल्स में रही खराब क्वालिटी
एक्सईएन ने दी रिपोर्ट, 5 सड़कें खराब, वहीं 8 का हो गया पेमेंट
BAREILLY: शहर में बनी सीसी टाइल्स रोड के कंस्ट्रक्शन में करप्शन की भी मिलावट रही। यह सच आखिरकार नगर निगम ने भी मान लिया है। घटिया क्वालिटी के आरोपों से घिरी शहर भर की इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़कों की जांच के बाद देर सवेर निगम के गले से यह सच उतरा है। जांच रिपोर्ट के बाद निगम की ओर से उन ठेकेदारों पर लगाम कसी जाने लगी है, जिन्होंने खराब टाइल्स वाली सड़कों का कंस्ट्रक्शन कराया था। निगम की ओर से इन दागी ठेकेदारों को अपने खर्च पर दोबारा रोड बनाने को कहा गया है। ऐसा ना करने पर इन दागियों से निगम की ओर से रोड कंस्ट्रक्शन की लागत की रिकवरी की जाएगी।
ख्0 में से भ् घटिया रोड
निगम की ओर से कॉन्ट्रैक्ट पर करीब ढाई साल पहले शहर में ख्0 एरिया में इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड का कंस्ट्रक्शन कराया गया था। शहर में इन ख्0 सड़कों का कंस्ट्रक्शन पर कुल ख् करोड़ रुपए की लागत आई थी। ख्0 साल की उम्र वाली इन सड़कों की मजबूती दो साल बाद ही उखड़ने लगी। घटिया कंस्ट्रक्शन के आरोपों से चौतरफा घिरने के बाद निगम को शासन से भी फटकार पड़ी। सड़कों की क्वालिटी परखने को जांच शुरू हुई तो ख्0 में से भ् सीसी टाइल्स रोड घटिया निकली।
जांच से पहले 8 का पेमेंट
भ् सड़कों में घटिया क्वालिटी की रिपोर्ट आने से पहले ही निगम की ओर से 8 सीसी टाइल्स रोड का पेमेंट ठेकेदारों को कर दिया गया है। वहीं क्ख् के पेमेंट पर रोक लगा दी गई। जिन सड़कों के कंस्ट्रक्शन का पेमेंट कर दिया गया है उनमें खराब क्वालिटी वाली सड़कें भी शामिल हैं। मेयर ने इन सड़कों के ठेकेदारों को ऑप्शन दिया है कि या तो वह दोबारा सड़क बनाएं या इसका पेमेंट वापस करें, नहीं तो उनके खिलाफ रिकवरी होगी। वहीं जिन ठेकेदारों से वसूली होगी उनसे लिए गए पेंमेंट से दूसरे ठेकेदारों को रोड कंस्ट्रक्शन का ठेका दिया जाएगा।