-बिजली काटने पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ नगर निगम का जवाब
-निगम की जमीन पर लगे ट्रांसफॉमर्स और खंबों को हटाने के निर्देश
-पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों का वॉटर कनेक्शन काटने की तैयारी
<-बिजली काटने पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ नगर निगम का जवाब
-निगम की जमीन पर लगे ट्रांसफॉमर्स और खंबों को हटाने के निर्देश
-पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों का वॉटर कनेक्शन काटने की तैयारी
BAREILLY: BAREILLY: बकाये बिल पर पॉवर कनेक्शन काटने की कार्रवाई दो विभागों के बीच डिपार्टमेंटल वॉर में बदल गई है। दो दिन पहले पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से दो दर्जन से ज्यादा विभागों की पॉवर सप्लाई काटने से नगर निगम की बत्ती भी गुल हो गई थी। पॉवर कॉरपोरेशन के इस करंट से झुलसे निगम का फ्यूज उड़ा तो उसने भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बकाए भुगतान को लेकर शुरू हुआ यह मामला अब नाक की लड़ाई पर पहुंच गया है। न पॉवर कॉरपोरेशन बिना पेमेंट कनेक्शन जोड़ने को तैयार है और ना ही निगम अपनी ताकत का अहसास कराए बिना बिल अदा कर झुकना चाहता है। पॉवर कट के इस अखाड़े में यह दोनों विभाग पब्लिक को बुनियादी सुविधाएं देने के बजाए फिलहाल एक दूजे को पटखनी देने में ही जुटे हैं।
ट्रांसफॉमर्स हटाने के निर्देश
पॉवर कॉरपोरेशन की कार्रवाई से तिलमिलाए नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने निगम की जमीन पर खड़े ट्रांसफॉमर्स को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पॉवर कॉरपोरेशन के बिजली के खंभों को भी निगम की जमीन से हटाने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने उपनगर आयुक्त को इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं। पॉवर कॉरपोरेशन के बिना नोटिस ही निगम की बिजली काटने से नाराज नगर आयुक्त ने इसे पब्लिक सुविधा के काम काज में बाधा डालना करार दिया है। निगम के इस कदम से पॉवर कॉरपोरेशन के सामने बड़ी प्रॉब्लम खड़ी होती दिखाई दे रही है।
तो कटेंगे वॉटर कनेक्शन
निगम से भ्0 लाख रुपए का बकाया बिल वसूलने को पॉवर सप्लाई काट दिया जाना पॉवर कॉरपोरेशन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। निगम के ऑफिशियल सोर्सेज के मुताबिक पॉवर कॉरपोरेशन के तमाम बड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के वॉटर कनेक्शन जल्द ही कट सकते हैं। निगम अपने टैक्स वसूली की कार्रवाई में पॉवर कॉरपोरेशन को भी इस तरह झटका देने की तैयारी में है। फ्क् मार्च की डेडलाइन के बहाने निगम की ओर से इस कार्रवाई को जल्द पूरा करने की कवायद शुरू की जा रही है। वहीं वॉटर बिल जमा न होने पर निगम की ओर से पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों को कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किए जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
बनेंगी टैक्स की कुंडली
पॉवर कट होने से बौखलाए नगर निगम के पॉवर कॉरपोरेशन पर जवाबी हमले यहीं खत्म नहीं हुए हैं। पॉवर कॉरपोरेशन के इस मिसबिहेव से नाराज निगम ने एक और कार्रवाई की तैयारी कर ली है। निगम पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के हाउस टैक्स व सीवर टैक्स की भी कुंडली निकलवा रहा है। जिससे टैक्स न भरने वाले अधिकारियों पर जुर्माने और वसूली की कार्रवाई को जल्द अंजाम दिया जा सकें। निगम अपने बिलों का पेमंट करने के लिए बजट जुटाने की कवायद में यह कार्रवाई करने को मजबूरी तो बता रहा है। लेकिन असल में निगम की मंशा हर तरह से पॉवर कॉरपोरेशन को अपनी ताकत का अहसास कराना है।
टैक्स वसूली को लेकर हर विभाग से वसूली कार्रवाई की जा रही है। पॉवर कॉरपोरेशन भी उसमें शामिल होगा। प्लांट ओनर ने पॉवर कॉरपोरेशन का बिल पेमेंट करने से इंकार कर दिया गया है। एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही प्लांट ओनर को नोटिस जारी कर तत्काल आने की नोटिस जारी की गई है। - उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त