कटरा चांद खां वार्ड में गंदगी का ढेर व चोक नालियां देख बिफरे नगर आयुक्त
मुख्य सफाई इंस्पेक्टर को एडवर्स एंट्री व सफाई नायक के सस्पेंशन के निर्देश
BAREILLY:
शहर को साफ सुथरा रखने के नगर निगम के तमाम दावों की पोल एक बारगी फिर खुल गई। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने ट्यूजडे को कटरा चांद खां में गंदगी और अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना वर्किंग का ऐसा नमूना देखा कि, उखड़ गए। मौके पर ही संबंधित वार्ड के मुख्य सफाई इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा और रीजनल सफाई इंस्पेक्टर को बुलवाया और वार्ड में फैली गंदगी पर जवाब-तलब कर लिया। नगर आयुक्त ने दोनों सफाई अधिकारियों को लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई और शासन से कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्य सफाई इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा के खिलाफ सर्विस बुक में एडवर्स एंट्री दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
सफाई नायक हुआ संस्पेंड
कटरा चांद खां में कदम रखते ही नगर आयुक्त ने वार्ड में जगह जगह गंदगी व कूड़े के ढेर देखे। वार्ड की सड़कों पर कूड़ा बिखरा था, वहीं सिल्ट जमा होने से नालियां चोक थी। जिनमें लंबे समय से सफाई नहीं की गई थी। पार्षद छंगामल मौर्य ने बताया कि वार्ड में ख्9 सफाई कर्मचारी कागजों में ही सफाई कर रहे, जबकि सिर्फ ब्-भ् ही सफाई करने आते हैं। इस पर नगर आयुक्त ने वार्ड के सफाई नायक महेश कठेरिया को बुलाया। सफाई नायक के संतोषजनक जवाब न देने पर नगर आयुक्त ने उसे सस्पेंड किए जाने के आदेश जारी किए।
ब्लैकलिस्ट होंगे लापरवाह ठेकेदार
नगर आयुक्त के इंस्पेक्शन के दौरान पार्षद छंगामल ने वार्ड में अधूरी पड़ी सड़कों के बारे में समस्या बताई। इस पर नगर आयुक्त ने इस जोन के एई कपिल मोहन से सड़कों के निर्माण न होने पर जानकारी ली। एई ने बताया कि वार्ड में सीसी टाइल्स से सड़क निर्माण के बारे में ठेकेदारों से कई बार कहा गया, लेकिन ठेकेदारों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया। इस पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार सिद्दीक व यासीन को ब्लैकलिस्टेड किए जाने और दोनों ठेकेदारों की सिक्योरिटी मनी जब्त करने के आदेश जारी किए।