नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को लगाई लताड़
जेडएसओ के खिलाफ सर्विस बुक में एडवर्स एंट्री दर्ज
लापरवाह सफाई इंस्पेक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
BAREILLY: शहर की सफाई व्यवस्था में बुरी तरह फेल रहे अधिकारियों पर नगर आयुक्त जमकर बरसे। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने ट्यूजडे को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु को बुलाकर शहर की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट ली। रिपोर्ट और पार्षद-जनता से मिले फीडबैक के मुताबिक सफाई के काम में खामियां देख नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर लताड़ा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर की सफाई में बरती जा रही लापरवाही पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। वहीं जेएसओ आर के पाराशर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सर्विस बुक में एडवर्स एंट्री दर्ज करा दी। जबकि ड्यूटी में गैर जिम्मेदार रह अन्य सफाई इंस्पेक्टर्स के खिलाफ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कड़ी कार्रवाई किए जाने के निदर्1ेश दिए।
रमजान-सावन में भी गंदगी
नगर निगम की सुस्त मशीनरी में रमजान और सावन के बेहद खास महीने में भी जंग लगा रहा। मस्जिदों व मंदिरों के आस पास साफ-सफाई कराने, मंदिरों व मस्जिदों के रास्तों को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त ने क्0 दिन पहले ही निगम के स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग तय समय पर इन निर्देशों को फॉलो नहीं कर सका। पिछले एक हफ्ते में कई वॉर्ड के पार्षदों ने गंदगी को लेकर नगर आयुक्त से लिखित में अपनी कंप्लेन दी। जिस पर नगर आयुक्त ने ट्यूजडे को नगर स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब तलब किया।
सफाई इंस्पेक्टसर् घेरे में
शहर की सफाई व्यवस्था परखने के लिए हर जोन में सफाई इंस्पेक्टर्स की तैनाती होती है। जिनका काम सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई कर्मचारियों व सफाई नायकों के काम की रिपोर्ट देना है। जेडएसओ की जिम्मेदारी इन जोन में अधूरे पड़े काम को पूरा कराने की और इसकी रिपोर्ट नगर स्वास्थ्य अधिकारी को देना है। शहर भर में गंदगी को साफ न करने की कंप्लेन पर सफाई इंस्पेक्टर्स की लापरवाही उजागर हुई। नगर आयुक्त ने ऐसे सभी सफाई इंस्पेक्टर्स की रिपोर्ट तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।