दावे पूरे करें तो ही मिलेगा वोट
कैंपस में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के दौरान कैं डीडेट्स जो भी दावे कर रहे हैं, वह तो लुभावने हैं। जो भी कैंडीडेट इन दावों को पूरा करने के लिए रिलायबल दिखेगा और स्टडीज क ो लेकर सिंसियर होगा, मैं तो अपना वोट उसे ही दूंगी।
-निधि सिंह, बीफार्मा स्टूडेंट, आरयू
Faculty बढ़ाओ, वोट पाओ
कैंपस में रेग्युलर क्लासेज लगना जरूरी है पर यहां तो प्रॉपर फैकल्टी ही मौजूद नहीं है। जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडा में परमानेंट फैकल्टी बढ़ाने को प्रमुखता देगा। मैं अपना वोट उसे ही दूंगा। आखिर बिना फैकल्टी के यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मतलब ही क्या है।
-राघवेंद्र, एमसीए स्टूडेंट, आरयू
वोट चाहिए तो class लगवाओ
कॉलेज में रेग्युलर क्लास लगनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि टीचर्स हर दिन क्लास लें। स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में जो भी कैंडीडेट टीचर्स के क्लास लेने क ो अपने इलेक्शन एजेंडा को प्रियॉरिटी पर रखेगा। मैं अपना वोट उस कैंडीडेट को ही दूंगा।
-कृतिका राना, बीएससी स्टूडेंट, बीसीबी
Boys canteen को भी बनाएं मुद्दा
क ॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए जरूरी फैसिलिटीज ही अवेलेबल नहीं हैं। कॉलेज में आने वाले स्टूडेंट्स को ड्रिंकिंग वॉटर और कैंटीन फैसिलिटी दिलाने का वादा करने वाले कैंडीडेट को ही मैं अपना वोट दूंगा। आखिर ब्वॉयज कैंटीन तो कॉलेज में बहुत जरूरी है।
-आशुतोष शर्मा, बीएससी स्टूडेंट, बीसीबी