style & comfort in demand

मार्केट में लग्जरी कारों ने कंज्यूमर के दिल को छू लिया है। पहले कंज्यूमर सिर्फ पॉकेट देखता था। मगर अब स्टाइल, फीचर, कंफर्ट सब डिमांड पर हैं। स्टाइलिश कारों की डिमांड अचानक बूम पर है। कार के बाहरी फीचर के साथ इंटीरियर पर खास तवज्जो दी जाने लगी है.  हालिया समय में फ्यूल आप्शन में वेरीएशन ने कंज्यूमर को कई आप्शन दे दिए है। कंपनी भी कंज्यूमर की संतुष्टि के लिए कारों में तकरीबन हर वो फीचर दिया है, जो जरूरतों को पूरा कर सकता है।

-सचिन भसीन, डायरेक्टर, हुंडई शोरूम

ऑन डिमांड मंगवाते हैं कारें

छोटी कार से शुरू हुआ बरेलियंस का सफर लाखों रुपए की एसयूवी तक पहुंच गया है। सिटी में लग्जीरियस कारों की सबसे ज्यादा डिमांड बिजनेस सेक्टर, डॉक्टर्स और अपर मीडिल क्लास में है। लोगों में लग्जीरियस कारों के लिए क्रेज की ये कंडीशन है कि कारों की लॉन्चिंग से पहले ही उनकी बुकिंग स्टार्ट हो जाती है। बरेली में लग्जरी गाडियों के शोरूम ओनर के अनुसार कि कई मंहगी कारों को ऑन डिमांड ही मंगवाते हैं। अगर आकड़ों की बात करें तो ये बुकिंग कई मंथ की होती है।

Model

BMW

Price

1 crore 7 lacs

Best Feature

बैग गियर लगते ही गाड़ी के पीछे लगा कैमरा ऑन

Luxury car,ये style और status का मामला है

सड़कों पर दौड़ती कार सपनों की उड़ान को पंख देती है। कार किसी का शौक, किसी के लिए जरूरत तो किसी के लिए स्टेटस सिंबल भले हों मगर लग्जरी कार की बढ़ती डिमांड दरअसल बरेलियंस के शौकीन मिजाजी को दर्शाती है। महंगी लग्जरी कारों पर बरेलियंस का इंवेस्टमेंट करोड़ों का है। धड़ल्ले से मार्केट में आ रही इलेक्ट्रॉनिक और फुल ऑटोमेटिक लग्जरी कारें बेरलियंस के सपनों को हकीकत में तब्दील कर रही है। आई नेक्स्ट ने जानी लग्जरी कारों की तरफ बढ़ते रुझान के पीछे की असल वजह बरेली के कार ओनर्स की जुबानी जानी।

इंटीरियर बेहतर तो राइड का मजा

इन फीचर्स का क्रेज

-सोलर ग्लास

-बैक गेयर के साथ कैमरे में बैक इमेज क्रिएट होना

-बेस्ट संस्पेंशन

-सेंसर बेस ऑटो कार पार्किंग

-सेंसर बेस ऑटो अलर्ट सिस्टम

-इंटीरियर

-फ्रंट सीट के साथ बेक सीट पर

एयर बैग

-इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग सीट विद मसाजा एंड हीटर सिस्टम

-सिंगल केज बॉडी

My car my dream

मेरी कार मेरा ड्रीम है। ऑडी क्यू 7 मैने बड़े चाव से एक साल पहले खरीदी थी। कार के फीचर के अलावा खरीदते समय मेरा ध्यान सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर रहता है। ये कहना है बिल्डर अमनदीप सिंह का। अमन बताते हंै कि ऑडी की बात करूं तो इसमें सिक्योरिटी के साथ खास फीचर है। मसलन कार चलाते समय किसी भी स्पीड पर मैं एसी का टेम्परेचर सेट कर सकता हूं स्पेशयली ड्राइवर सीट का सेपरेट टेम्परेचर सेट किया जा सकता है। सिक्योरिटी के भी उम्दा अरेंजमेंट हंै। एयर बैग साइड से भी दिए गए हंै। गाड़ी में बैक गियर लगाते ही सामने लगा कैमरा ऑन हो जाता है।

ऑडी क्यू 7 - 85 लाख

अगला टारगेट ऑडी क्यू 7

एक पेपर मिल्स के ओनर अभिनव अग्रवाल का एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) के लिए जबरदस्त क्रेज है। वह बताते हैं कि एसयूवी कार ही मेरी पहली पंसद है। सेफ्टी की सेफ्टी रहती है दूसरे ये शान की सवारी है। बिजनेस संभालने के बाद से ही मुझे एसयूवी कारों के लिए क्रेज पैदा हो गया था। सबसे पहली कार मैंने सफारी खरीदी थी। फिर 2 साल पहले मैने फॉरच्यूनर खरीदी। अक्सर मेरा राजस्थान और  मुजफ्फरपुर बिजनेस के सिलसिले में जाना पड़ता है। फैमली टूर पर जाना हो तो भी गाड़ी में भरपूर स्पेस है। गाडिय़ों के लिए मेरी दीवानगी समय के साथ बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर समय में कार रिलेटेड मैगजीन से मार्केट में आने वाली कारों के बारे में इंफॉर्मेशन लेता रहता हूं.  मेरा अगला टारगेट ऑडी क्यू 7 है।

फॉरच्यूनर - 25 लाख

मारुति से शुरू हुआ सफर

18 साल पहले मारुति 800 से शुरू हुआ सफर बीएमडब्लू तक आ पहुंचा है। बिजनेसमैन उमेश गौतम बताते है कि कार मेरा शौक नहीं जरूरत है। बीएमडब्लू कार में सिक्योरिटी के स्ट्रांग अरेंजमेंट हंै। एक्सीडेंट के केस में इंजन ऑटोमेटिक नीचे सरक जाता है। कार के अंदर चारों तरफ से एयर बेग निकलते हंै। इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत हैं। अक्सर मुझे काम के सिलसिले में बाहर जाना होता है। ऐसे में ये कार कम्फर्टेबल रहती है।

कार में टेक्नोलॉजी की बढ़ी डिमांड

कंज्यूमर क्वालिटी डिमांड करता है। सेफ्टी, फ्यूल आप्शन, एडवांस टेक्नोलॉजी पर उसकी निगाह है। बरेलियंस के लिए कारों के शौक की कोई सीमा नहीं है। कस्टमर अब स्टाइल के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार है। सोलर ग्लास, सेफ्टी एयर बैग जैसी टैक्नोलॉजी कारों में उपलब्ध है।

-राजीव साहनी, शेवरले, शोरूम के ओनर

लग्जरी कारों का क्रेज

20 लाख से ऊपर की कारों का मार्केट में क्रेज है। बरेलियंस लग्जरी कारों के लिए कोई भी कीमत अदा कर रहे है। ये मार्केट में नया चेंज है। पहले कंज्यूमर नार्मल हैचबेक कारों के ऊपर सोचता नहीं था, अब अवेयर और अपडेट है। कारें भी फुली ऑटोमेटिक और सेंसर बेस आ रही है। यंगस्टर कार नहीं राकेट चाहते है। आने वाला समय लग्जरी कारों का है   

-कुलदीप कुमार, स्कोडा, एरिया मैनेजर

स्टेट्स संग सेफ्टी

बरेलियंस के लिए कीमतों की बाउंडेशन खत्म हो चुकी है। अब कंज्यूमर सेफ्टी भी चेक करता है। कार में फ्रंट सीट के साथ बैक सीट पर भी एयर बैग की फैसिलिटी आ रही हंै। कार

खरीदते समय फैमली स्पेस का भी टॉप प्वाइंट पर रख रही है। यहीं कारण है इधर कंपनी छोटी कारों में भी स्पेस दे रही है। बरेलियंस सिम्पल कारों के अलावा प्रीमियम कारों की तरफ

ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं।

-नीरज कौशिक, मैनेजर, होंडा शोरूम

परचेंजिंग कैपेसिटी बढ़ी  

कारों के टे्रंड में बदलाव आ गया है। बरेलियंस की इनकम के साथ बाइंग कैपेसिटी भी बढ़ी है। रिजल्ट उनके शौक पर नजर आ रहा है। कारों में ऑटो कार पार्किंग सिस्टम, रेनिंग और पार्किंग लाइट, लॉग ड्राइव सेंसर कंज्यूमर को सेफ्टी प्रोवाइड कर रहे है। कंज्यूमर भी फैसिलिटी के लिए कीमतों के सीमा लांघ चुका है। लग्जरी कारों ने मार्केट कैप्चर कर लिया है। टैक्नोलॉजी के अलग मायने है। मार्केट में सेंसर बेस कारें हंै। कंज्यूमर का फोकस क्वालिटी, सस्पेंशन और सेफ्टी पर रहता है।

- सईद नुजहद अली, फॉक्सवैगन मैनेजर

टेक्नोलॉजी पर भी नजर

एलपीजी का नया आप्शन मिल गया है। कंपनी भी कंज्यूमर की हर डिमांड का भुना रही है। इस वक्त 80 फीसदी कारों में एलपीजी किट लगी हुई है। बरेलियंस इन कारों को हाथों-हाथ ले रहे है। इकॉनामी से हटकर बात करें तो सेफ्टी, स्टाइल और माइलेज पर ज्यादा है। पहले कार को कंज्यूमर सिर्फ आउटलुक के आधार पर पंसद करता था। अब इनटीरियर और इंटरनल स्पेस के साथ कार में यूज की गई टेक्नोलॉजी को भी जांचता है।

- अनुज जायसवाल, मैनेजर फोर्ड

पापुलर माडल और उनके प्राइस

फॉक्सवैगन    न्यू जेटा    21,23,564

                  पसाट    31,08,237

                   टोरेक    55,00,254

                  बीटल     23,34,600

          होंडा    एकॉर्ड     30,11,895

             सीआर-वी    27,67,953

                सिविक    16,44,019

         शेवरले    क्रूज    17,70,330

                कैप्टीवा    23,12,318

        स्कोडा     लॉरा    21,23,999

                 येति    18,32,765

                 सुपर्ब     25,23,000

      फोर्ड     इनडीवर    23,50,000

   हुंडई     इलेन्ट्रा फ्यूडीक    17,70,408

                 सोनाटा    22,93,104

               सेन्ट्रा-के     28,66,285