- सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर मुस्कान एक्सप्रेस को किया रवाना
- वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए शासन ने की कवायद
बरेली : कोरोना रोधी वैक्सीन के बारे में लोगों को और भी ज्यादा जागरूक करने के लिए सैटरडे को मुस्कान एक्सप्रेस मोबाइल वैन रवाना की गई। सीएमओ डॉ.बलवीर सिंह ने अपने कार्यालय से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि वैसे तो जिले में लोग कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने वाली वैक्सीन को लगाने के लिए काफी जागरूक हुए हैं। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों और कुछ शहरी इलाकों में लोग जागरूक नहीं हैं। मुस्कान मोबाइल वैन ऐसी जगहों पर जाकर जनसामान्य को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेगी। इस दौरान एसीएमओ प्रशासन डॉ.हरपाल सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.सीपी सिंह आदि मौजूद थे।
7076 ने लगवाई वैक्सीन
जिले में सैटरडे को 70 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि ग्रामीण व शहरी इलाकों को मिलाकर करीब 8500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। इनमें से 7076 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया। 18 से 44 आयुवर्ग में 502 लोगों ने पहली डोज लगवाई। वहींए दूसरी डोज के 4500 के लक्ष्य में 3664 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहींए 45 प्लस आयुवर्ग में 3500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। इनमें से 2910 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।