-परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

- मां और भाई हत्या की वजह बता रहे प्रेम-प्रसंग को

<-परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

- मां और भाई हत्या की वजह बता रहे प्रेम-प्रसंग को

BAREILLY: BAREILLY: ट्यूजडे नाइट को प्रेमिका को फोन किया किया कि, मैं मरने जा रहा हूं, घबराकर प्रेमिका ने युवक के घर वालों को फोन किया तो उन्होंने इसको आपसी झगड़ा समझकर इगनोर किया। वेडनसडे सुबह युवक की डेडबॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बॉडी की जांच की तो मामला कुछ संदिग्ध लगा। इस दौरान मृतक के परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया। फिलहाल, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

मलुकपुर निवासी मुरारीलाल का ख्ख् वर्षीय बेटा राकेश ट्यूजडे को देर शाम 8 बजे से घर से बिना बताए चला गया। देर रात तक वापस न आने की वजह से परिजनों ने छानबीन शुरू की, लेकिन राकेश का कहीं कोई पता नहीं चला। सुबह करीब 7 बजे परिजनों के पास फोन आया कि बंशीनगला रेलवे ट्रैक के किनारे बॉडी पड़ी है। उसके मोबाइल में आपका नंबर है। यह सूचना मिलते ही घर में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर परिजन पहुंचे तो राकेश की बॉडी पड़ी हुई थी। जिसके देखकर छोटा भाई सुनील बेहोश हो गया और मां बुरी तरह रोने लगी। सूचना पर पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को देखा तो मर्डर की आशंका जताई, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे, साथ ही शव का कोई भी हिस्सा कटा नहीं था।

प्रेमिका ने कई बार किया था फोन

मृतक के भाई सुनील ने बताया कि राकेश ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया था। राकेश का मोहल्ले की रहने वाली सहपाठी लड़की से पिछले करीब फ् वर्षो से अफेयर चल रहा था। कई बार परिवार ने उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना। लड़की के परिजनों ने कई बार राकेश को धमकी दी थी। वहीं, लड़की के साथ राकेश की आए दिन बहस होती थी। ट्यूज्डे को जब लड़की ने फोन किया तो परिजनों ने इसी कारण से इस बात को हल्के में लिया।

सुसाइड या हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए भेजकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राकेश का किसी से विवाद भी हुआ था। इसकी जानकारी उसने घर में किसी को नहीं दी थी। वहीं पुलिस का तर्क है कि अगर प्रेमिका सच बोल रही है या नहीं इसका पता कॉल डिटेल्स और पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।