-आखिर कौन दर्ज करेगा मर्डर की एफआईआर
BAREILLY: बदमाशों को बॉर्डर पर मर्डर का फायदा बीजेपी नेता राकेश रस्तोगी के मर्डर में भी मिलने लगा है। दोनों राज्यों की पुलिस बॉर्डर का हवाला देकर मुकदमा लिखने में लेट-लतीफी कर रही हैं। बहेड़ी पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है, वहीं किछा पुलिस भी तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। इस वजह से पुलिस ना तो हत्या की वजह पता लगा पाई है और ना ही हत्यारे की।
बहेड़ी में मिली थी लाश
राकेश रस्तोगी की डेडबॉडी बहेड़ी के मुंडनपुर में सैटरडे सुबह नैनीताल हाइवे पर रोड पर मिली थी। सूचना पर बरेली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया था।
अभी तक नहीं मिली है तहरीर
संडे को बहेड़ी पुलिस ने बताया कि किछा पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है, क्योंकि गुमशुदगी वहीं दर्ज की गई थी। वहीं इस मामले में किछा थाना के एसएसआई ने बताया कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। किछा पुलिस को भी हत्या के मोटिव के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।