13 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिजनों ने ट्रक ड्राइवर मौसेरे भाई पर लगाया हत्या का आरोप

BAREILLY: एक हफ्ते पहले अपने इकलौते बेटे को घर से बाहर जाता देखकर उसके पेरेंट्स ने कभी नहीं सोचा होगा कि वह उसे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं। एक जुलाई को घर से ट्रक पर घूमने निकले फैजान की डेडबॉडी मंडे को उसके घर पहुंची। शव लाने वाले ट्रक हेल्परों का कहना था कि उसका एक्सीडेंट हो गया। लेकिन उसके परिजनों ने हत्या का शक जताया है। सिर में लगी चोट के आधार पर पुलिस भी मर्डर की आशंका जता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा। वहीं पुलिस ने दोनों हेल्परों शाबान और शानू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं ट्रक ड्राइवर व मेन आरोपी परवेज व ट्रक मालिक अकरम फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

क् जुलाई को बुलाकर ले गए

क्फ् वर्षीय फैजान बाकरगंज किला में रहता था। उसके पिता का नाम मुमतियाज है। मंडे सुबह कुछ लोग फैजान की डेडबॉडी उसके घर लेकर पहुंचे और कहा कि फैजान का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पूछताछ में शाबान और शानू ने बताया कि वे सभी संडे रात में नकटिया व नरियावल के बीच स्लॉटर हाउस के सामने रुके थे। वो लोग ट्रक में सो रहे थे। मंडे सुबह फैजान टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरा था। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जब उन्होंने उसे देखा तो तुंरत ट्रक में लेकर हॉस्पिटल जाने लगे, लेकिन श्यामगंज के पास उसकी मौत हो गई।

जमीन हो सकती है वजह

फैजान के पिता ने बताया कि क् जुलाई को फैजान को उसका मौसेरा भाई परवेज उर्फ बाबू बुलाकर ले गया था। परवेज अक्सर उसे अपने साथ ट्रक पर घुमाने के लिए ले जाता था। परवेज ने उसे दारू, सुलफा व स्मैक की लत लगा दी। उनका आरोप है कि उनके पास किला में म्0 गज कीमती जमीन है। फैजान उनका इकलौता बेटा था, इसलिए परवेज उनकी जमीन हड़पना चाहता है। दो ढाई महीने पहले भी परवेज ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया था। उनका आरोप है कि परवेज ने ही अपने साथियों के साथ बेटे की हत्या की है।

एक्सीडेंट में मौत की कहानी बतायी जा रही है, लेकिन सिर पर लोहे की रॉड की चोट का निशान लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की वजह साफ हो जाएगी।

-नरेश कुमार, सीओ फोर