-मर्डर कर बड़ा बाईपास की लिंक रोड पर फेंका शव
-पुलिस जता रही अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका
-ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात पर केस
>
BAREILLY: एक बार फिर बड़ा बाईपास को बदमाशों ने वारदात के लिए यूज किया। बाईपास से जुड़ी लिंक रोड पर युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। युवक के सिर और छाती में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शक के आधार पर युवक के चचेरे भाई और भाभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हत्या की वजह अवैध संबंध बतायी जा रही है। उदयपुर जसरतपुर के प्रधान मोहम्मद जकी ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या कर शव फेंक देने की एफआईआर दर्ज करायी है।
चचेरे भाई ने की पहचान
बिथरी चैनपुर के मेहतपुर गांव रोड पर उदयपुर के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली। सुबह लोगों ने लाश देखी तो इसकी सूचना गांव के प्रधान को दी। गांव के प्रधान मोहम्मद जकी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसकी पहचान की कोशिश की। जब पहचान नहीं हुई तो पुलिस एंबुलेंस में शव को ले लेकर थाना आ गई। इसी दौरान युवक के चचेरे भाई ने शव की पहचान कर ली।
हेयर ड्रेसर शॉप चलाता था
युवक की पहचान फ्0 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। वह नरियावल का रहने वाला था। मां हीराकली के साथ किराये पर कमरा लेकर रहता था। उसकी नरियावल में ही हेयर ड्रेसर की शॉप है। चचेरे भाई अमित कुमार ने बताया कि उन्हें प्रधान ने फोन कर शव की पहचान के लिए बुलाया था। राजकुमार के पिता रामभरोसे और भाई बुंदन शाह की मौत हो चुकी है। उसकी भाभी किरण अपने तीन बच्चों के साथ अलग रहती है। अमित ने बताया कि दो महीने पहले राजकुमार और चचेरे भाई वेद प्रकाश में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों का क्भ्क् में चालान भी किया था।
चचेरे भाई से चल रहा था विवाद
वहीं पुलिस का कहना है कि वेद प्रकाश शराब पीने का आदी है। इसलिए उसकी पत्नी के राजकुमार से रिलेशन हो गए थे। यह बात वेद प्रकाश को अच्छी नहीं लगती थी। इसी को लेकर कई बार झगड़ा हुआ था। वेदप्रकाश और उसकी पत्नी को थाना में पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन दोनों हत्या की बात से इंकार कर रहे थे। अब पुलिस वेदप्रकाश के मोबाइल नंबर की काल डिटेल निकलेगी। उसे उम्मीद है, कि शायद इससे कुछ सुराग मिले जाए।
बड़ा बाईपास से लिंक रोड पर युवक की लाश मिली थी। अभी तक की जांच में अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आयी है। मामले की जांच की जा रही है।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली