बरेली। शाही क्षेत्र के गांव बीथम नौगवां में दो पक्षों के बीच नाली के विवाद को लेकर लाठी-डंडे चल गए। झगड़े के बाद अपनी मां को लेकर शिकायत करने थाने जा रहे एक व्यकित को दबंगों ने रास्ते में ही रोककर उस पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सीओ रामानंद राय व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई है।
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
शाही क्षेत्र के बीथम नौगवां गांव के रहने वाले 46 वर्षीय लईक अहमद का गांव के ही कुछ लोगों से पिछले काफी समय से नाली के निकास को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसके चलते वेडनसडे सुबह नाली के पानी निकास को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान लईक अहमद को बुरी तरह पीट दिया गया। उसकी मां गफूर बेटे को बचाने की कोशिश में खुद भी चोटिल हो गईं। परिजनों के मुताबिक घायल लईक अहमद अपनी मां के साथ इसकी शिकायत करने शाही थाने जा रहा था। जिसकी सूचना विपक्षी लोगों को मिल गई। जिसपर उन्होंने रास्ते में ही दोनों मां-बेटे को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद लईक अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अश्रि्वनी कुमार राजपूत ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ रामानंद राय ने बताया कि थाना पुलिस को अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।