इज्जतनगर के कर्मचारी नगर चौक पर चौकीदार की गला दबाकर हत्या
कमरे के अंदर फोल्डिंग पर मिली डेडबॉडी, अवैध संबंधों के चलते हत्या का शक
BAREILLY: सिटी में डबल मर्डर में सुराग तक नहीं मिल पाया था कि एक और मर्डर से सनसनी फैल गई। मिनी बाईपास पर चौकीदार की गला दबाकर हत्या कर दी गई और किसी को खबर तक नहीं लगी। पुलिस की लापरवाही तो देखिए जिस कमरे में मर्डर किया गया, वहां से सारा सामान उठाने के बाद फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। ऐसे में जब कोई सुबूत ही मौके से नहीं मिलेगा तो केस कैसे ओपन होगा। फिलहाल पुलिस अवैध संबंध के चलते हत्या की बात मानकर केस की जांच में जुटी हुई है।
आधार कार्ड बनते थ्ो रूम में
म्0 वर्षीय तुलाराम कर्मचारी नगर में करीब क्0 साल से बिल्डर योगेश पटेल के आफिस में रहता था। वह मूलरूप से निजामडांडी जहानाबाद पीलीभीत का रहने वाला था। उसकी पत्नी और बच्चे नहीं थे। वह अकेला ही एक कमरे में रहता था। वह जिस घर में रहता था उसमें सिर्फ दो छोटे-छोटे कमरे बने और बाहर पार्क है। यह मकान मिनी बाईपास पर कर्मचारी नगर चौक पर ही है। इस मकान में पिछले कुछ दिनों से आधार कार्ड बनाने का भी काम चल रहा था। तुलाराम के रूम में भी कंप्यूटर व प्रिंटर रखा हुआ था।
रिक्शा चालक पहुंचा तो चला पता
वेडनसडे सुबह करीब 7 बजे रिक्शा चालक राजू पहुंचा तो उसने देखा कि तुलाराम का कमरा खुला हुआ है। उसने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया। इस पर उसने अंदर जाकर देखा तो पाया कि तुलाराम की डेडबॉडी फोल्डिंग चारपाई पर पड़ी हुई थी। उसने कंबल ओढ़ रखा था, लेकिन चेहरा ओपन था। तुलाराम के गले पर निशान है। जिससे आशंका है कि किसी ने गला घोंटकर उसकी हत्या की।
महिला के मिले कपड़े
तुलाराम के संजयनगर निवासी नाती तेजपाल ने बताया कि वह एक दिन पहले ही नाना के पास आया था। नाना की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। नाना अपनी चारपाई के नीचे एक बक्सा रखते थे जो गायब है। लेकिन तुलाराम के कमर में बंधे हुए क्फ् हजार रुपये मिले हैं, जिससे पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है। पुलिस को तुलाराम के कमरे से एक महिला के कपड़े भी मिले हैं। तुलाराम के साथ एक महिला पहले रहती थी। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि अवैध संबंधों के चलते तुलाराम की हत्या की गई हो।
देर में बुलायी फील्ड यूनिट
तुलाराम के मर्डर की खबर पुलिस को सुबह ही मिल गई थी। पुलिस ने कमरे से डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। यही नहीं कमरे में आधार कार्ड बनवाने के लिए रखा सामान भी बाहर निकलवा दिया। ये सब करने के बाद फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सारा सामान ही हटा दिया गया। फिर भी फील्ड यूनिट ने मौके पर फोटोग्राफी की।
कमरे के अंदर चारपाई पर चौकीदार की लाश मिली है। रंजिश और लूट के चलते हत्या नहीं लग रही है। अवैध संबंधों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी थर्ड