खंडहर मकान में मिली 50 साल की महिला की जली हुई डेडबॉडी
महिला के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
BAREILLY: सैटेलाइट के पास एक खंडहर मकान में अधेड़ महिला की जली हुई लाश मिली है। लाश पूरी तरह से जलकर खाक हो गई सिर्फ महिला की दाहिनी टांग बची है। घटनास्थल के हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। इसके पड़ोस में ही महिला का घर है। उसके ससुराल वाले जहां उसे मेंटली डिस्टर्ब्ड बता रहे हैं वहीं उसके भाई ने पति के अवैध संबंधों के चलते हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
सिर्फ बची एक टांग
महिला की पहचान भ्0 वर्षीय उर्मिला गुप्ता के रूप में हुई है। उर्मिला का घर नवादा शेखान में है। उसके परिवार में पति हरि शंकर गुप्ता, बेटा संदीप गुप्ता, बहू शशि व सास पार्वती हैं। हरि शंकर का रिठौरा में रेस्टोरेंट है। घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज जगतपुर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और देखा कि वहां एक खंडहर मकान के किचन में महिला जली पड़ी है। महिला की बॉडी पूरी तरह से जली हुई थी सिर्फ एक टांग का कुछ हिस्सा बचा था। सबसे ज्यादा हिस्सा सिर का बर्न था। मौके पर पुलिस को कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली जिसमें ज्वलनशील पदार्थ ले जाया गया हो। इससे आशंका है कि उसकी पहले हत्या की गई और फिर बॉडी को जला दिया गया।
अवैध संबंध के चलते हत्या
उर्मिला के भाई ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन की फ्0 साल पहले शादी हुई थी। उनका आरोप है कि उर्मिला के पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। वह आए दिन उनकी बहन को परेशान करता रहता था। यही नहीं अंधविश्वास के चलते भी उसे परेशान किया जा रहा था और सब उसे मेंटली डिस्टर्ब्ड साबित करने में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले उर्मिला उनके घर आई थीं। तब वह बहुत डरी थीं और कह रहीं थी कि आने के बारे में किसी को मत बताना। उन्होंने हत्या की भी आशंका जताई थी।
ब् बजे तक देखी गईं जिंदा
उर्मिला की बहू शशि ने बताया कि उनके घर में क्भ् दिन पहले ही बेटे का जन्म हुआ है, जिस वजह से वह जल्दी उठ जाती हैं। शशि का कहना है कि सुबह करीब चार बजे उर्मिला उनके कमरे में आई थीं, उसके बाद उसे नहीं पता। सुबह जब वह नहीं मिलीं तो उन्हें ढूंढा गया। ससुर जी ने सबसे पहले उन्हें जला हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। वहीं इस मामले में उर्मिला के बेटे ने बताया कि सुबह पिता ने धुंआ निकलते हुए देखा तो वह दूसरे घर में गए तो मां जल रही थीं।
अहम सवाल
-उर्मिला ने खुद आग लगायी या फिर उसे जलाया गया
-अगर उर्मिला ने खुद आग लगायी तो शोर की आवाज किसी को क्यों नही आई और वह पूरी तरह से जलकर कैसे राख हो गई
-जब सुबह ब् बजे तक वह देखी गई थी तो सुबह के बाद किसी ने मकान से धुंआ उठते हुए क्यों नहीं देखा
-उर्मिला के घर से खंडहर मकान में जाने के लिए खुला हुआ रास्ता है तो क्या मारकर उन्हें ऊपर से ले जाया गया
-मौके पर कोई बोतल या फिर डिब्बा क्यों नहीं मिला