चनेहटी में तीन साथियों ने चौथे साथी की जमकर शराब पिलाकर हत्या की

एक कमरे में मिली लाश, तीनों आरोपी हिरासत में

BAREILLY: जहां चार यार मिल जाएं, वहीं रात हो गुलजारपर चनहेटी में चार यार मिले और जाम का दौर भी चला लेकिन दिन गुलजार नहीं 'खूनी' हो गया। एक मामूली से झगड़े में एक शख्स के दोस्त ही जान के दुश्मन बन गए। तीनों ने गुस्से में उसको खूब शराब पिलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं एक आरोपी ने दोस्त के घर जाकर मौत के बारे भी इंफॉर्म भी कर दिया। पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों के बारे में पता चल सकेगा।

नमकीन व शराब के पैकेट मिले

ब्0 वर्षीय भीमसेन चनेहटी कैंट में किराए पर रहता था। उसके परिवार में पत्‍‌नी मीना व तीन बच्चे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वह पापड़ बेचने का काम करता था। भीमसेन शराब का आदी था। सैटरडे को वह घर से कुछ ही दूर चंद्रपाल के मकान में बने एक खंडहर कमरे में देसी शराब पी रहा था। उसके साथ चंद्रपाल, पतरिया और अमर सिंह भी थे। पुलिस को मौके से शराब और नमकीन के पैकेट भी मिले हैं।

एक ने घर जाकर दी सूचना

दोपहर करीब तीन बजे चंद्रपाल, भीमसेन के भाई तेजपाल के घर पहुंचा। उसने तेजपाल के बेटे राजीव से कहा कि उसके चाचा की मौत हो गई है। जैसे ही तेजपाल व बाकी लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो चंद्रपाल मौके से भागने लगा, जिसे गांव वालों ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार दो आरोपी भी गांव के मार्केट में शराब के नशे में पड़े हुए थे। जिस कमरे में डेडबॉडी मिली है वहां पर एक चारपाई पड़ी थी। कमरे का गेट ओपन था, लेकिन उसमें ताला लटका हुआ था। भीमसेन के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। वहीं आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उनका शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ था। तीनों नशे में हैं।

कमरे में लाश मिली है। शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। शराब की ओवरडोज से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण साफ हो पाएंगे।

-नरेश कुमार, सीओ फोर्थ