योगेश गुप्ता हत्याकांड- मृतक योगेश गुप्ता के भाई कमल ने बारादरी पुलिस पर लगाए आरोप
- कहा- हत्यारोपितों से मिली है पुलिस, जांच के नाम पर कर रही परेशान
बरेली : योगेश गुप्ता हत्याकांड मामले में मृतक के भाई ने बारादरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.एडीजी अविनाश चंद्र से मामले की शिकायत करते हुए कहा कि एडीजी साहब! यहां की पुलिस हत्यारों से मिली है। यहां की पुलिस से भरोसा उठ चुका है। लिहाजा, दूसरे जनपद की पुलिस से मामले की जांच कराई जाए। तब सच खुद बा खुद सामने आ जाएगा। आरोप है कि पुलिस पीडि़त के स्वजन को ही फंसाने में जुटी है।
पुलिस जेल से बाहर लाने की तैयारी
5 नवंबर को एबीवीपी कार्यकर्ता कमल गुप्ता के भाई योगेश गुप्ता को गोली लगी थी। गोली लगने के बाद योगेश को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 18 नवंबर को योगेश ने दम तोड़ दिया था। मामले में कमल गुप्ता की तहरीर पर अजय गुप्ता उर्फ शैंकी व मुकेश गुप्ता पर बारादरी पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। अजय गुप्ता उर्फ शैंकी व मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूछताछ के बाद भी कोई सुराग न मिला तो पुलिस ने क्राइम सी-रिक्रिएशन कराया.इसमें भी कोई सफलता न मिली। तफ्तीश में जुटी पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि हत्या के आरोप में जेल भेजे गए दोनों आरोपित घटना में शामिल नहीं थे लेकिन, योगेश का हत्यारा कौन है। पुलिस इसका जवाब अभी तक नहीं तलाश पाई है। इधर, पुलिस जेल में बंद दोनों आरोपितों को सीआरपीसी 169 के तहत बाहर लाने की तैयारी में है।
गवाहों पर दबाव बनाने का आरोप
मृतक के भाई कमल का कहना है कि पुलिस गवाहों पर दबाव डाल रही है। उनसे जबरन बयान बदलने की बात कह रही है। जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। थाने में बुलाकर घंटो-घंटो पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर रही है। किसी पर भी कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है।
- श्वेता यादव, सीओ तृतीय