- भागने के फिराक में सेटेलाइट पर खड़े थे दोनो शूटर, अय्याशी पूरी करने के चलते की थी हत्या
- आरोपितों की निशानदेही पर दो तमंचे, बिना नंबर की बाइक बरामद, दोनों को भेजा जेल
बरेली : परगवां के नवनिर्वाचित प्रधान इशहाक को गोली मारने वाले मोहर सिंह के दामाद भगवत के दोनों शूटर दोस्तों को भी पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। सेटेलाइट बस स्टेशन से उत्तराखंड भागने की फिराक में खड़े दोनों को मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने पकड़ा। दोनों की निशानदेही पर तमंचा और बाइक बरामद की है। पूछताछ में बताया कि भगवत आए दिन काफी खर्च करता था। उसने जिम्मा लिया था कि उन दोनों का सारा खर्च वह लोग उठाएंगे। इसके चलते उन्होंने प्रधान की हत्या कर दी।
20 मई की घटना
20 मई को कैंट परगवां के प्रधान इशहाक की गोली मारकर हत्या करने व उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद कैंट पुलिस ने पूर्व प्रधान मोहर सिंह, उसके बेटे अनुराग पटेल, दामाद भगवत पटेल समेत रतन लाल व उसके बेटे राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहर सिंह, अनुराग व शूटर बुलाने वाले उसके दामाद भगवत पटेल को गुरुवार को ही जेल भेजा है। वहीं भगवत पटेल के बयानों के आधार पर मामले में उसके शूटर दोस्त कैंट के लखौरा व हाल में लाल फाटक पर रहने वाले राहुल व इज्जतनगर मुडि़या अहमनगर निवासी लोकेश पटेल का नाम खोला गया था। भगवत पटेल की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपित अपने घरों से फरार थे और शहर छोड़ कर उत्तराखंड भागने की फिराक में थे। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दोनों शूटर को सेटेलाइट बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो तमंचे ओर बिना नंबर की बाइक बरामद की है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर की सूचना मिलते ही सेटेलाइट बस स्टेशन के पास दोनों शूटरों को घेर कर पकड़ लिया। दोनों की निशानदेही पर तमंचा और बाइक बरामद कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। अय्याशी और शौक पूरा करने के लालच में आकर मोहर सिंह और भगवत के कहने पर हत्या करना दोनों ने कुबूल किया है। - राजीव कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर, कैंट