- राष्ट्रीय राजमार्ग में फरीदपुर के पास छात्र को मारी गोलियां
- घटनास्थल पर ही तोड़ा दम, भाई ने रिश्ते की भतीजी के ससुराल वालों के खिलाफ दी तहरीर
बरेली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदपुर के पास बीकाम के छात्र मुश्ताक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित शुक्रवार शाम सात बजे सफेद रंग की स्कार्पियो से आए थे। ताबड़तोड़ फाय¨रग में एक गोली मुश्ताक के सीने के दायें से बायें होते हुए निकल गई जबकि दूसरी गोली बायें हाथ पर लगी। मृतक के भाई शाहिद की ओर से जोगी नवादा चक महमूद निवासी आरोपित साहिल उर्फ भूरा, वाजिद, आमिर, अकील, सलाउद्दीन व कौसर के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में तहरीर दी है।
भतीजी से मारपीट पर विवाद
मृतक मुश्ताक के भाई शाहिद के मुताबिक रिश्ते की भतीजी गुलअफशा के साथ उसके पति बिलाल व जेठ ने मारपीट की थी। जिसकी गुरुवार को बारादरी थाने में गुलअफशा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में मुश्ताक गुलअफशा की पैरवी कर रहा था। आरोप है कि इसी बाद से अकील व उसके परिवार वाले मुश्ताक से रंजिश मानने लगे। इस मामले में बिथरी चैनपुर के विधायक पप्पू भरतौल के पास पंचायत पहुंची थी। उन्हें लखनऊ जाना था, इसलिए शनिवार को दोबारा पंचायत की जानी थी, लेकिन विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
आरोप है कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे मुश्ताक, गुलाम मोहम्मद, वारिस तथा गुलाम के साथ एक कार से नेशनल ढाबे पर खाना खाने के लिए निकल गए। आरोप है कि तभी ढाबे से करीब दो सौ मीटर पहले पीछे से सफेद रंग की स्कार्पियों कार ने मुश्ताक की कार को ओवरटेक किया। आरोपित साहिल उर्फ भूरा, वाजिद, आमिर, अकील, सलाउद्दीन व कौसर मुश्ताक से गाली-गलौच करने लगे। जैसे ही मुश्ताक बाहर निकला, आरोपित तमंचे व राइफल से फाय¨रग करने लगे। भूरा ने मुश्ताक को दो गोलियां मारी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बचे लोगों को भी जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी जिला अस्पताल पहुंचे। स्वजनों को आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
रंजिश के मूल में बिलाल से स्वजनों की नाराजगी
विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने बताया कि परिवार के दोनों पक्ष उनके पास आए थे। रंजिश के मूल में गुलअफशा और उसके पति बिलाल का विवाद था। दो महीने पहले गुलअफशा के बेटा हुआ था। इसके बाद वह मायके में रहने लगी। गुलअफशा के स्वजनों की बिलाल से नाराजगी थी कि वह उसको देखने नहीं आता था। इसको लेकर कई बार बहस हो चुकी थी।
आपसी विवाद के कारण हत्या को अंजाम दिय गया है। मृतक और अभियुक्त एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।
- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी