- मां की मौत आठ हफ्तों बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बेटे ने की थी शिकायत
- कब्र से शव निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम, साफ हुआ मौत का कारण
बरेली। करीब आठ हफ्ते पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मां की मौत होने के बाद सैटरडे को एक युवक ने पिता पर उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए थाना प्रेमनगर में शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए गए थे। अब संडे को डीएम के आदेश के बाद एक मजिस्ट्रेट की निगरानी में शास्त्री नगर स्थित कब्रिस्तान में कब्र खुदवाकर शव को निकलवाया गया। इसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट ना हो पाने के चलते बिसरा प्रिजर्व किया गया है। अब बिसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगर।
जली अवस्था में शव का वीडियो हुआ था वायरल
प्रेमनगर में अशरफ खां छावनी निवासी 46 वर्षीय बब्बो अपने बड़े बेटे आरिफ और पति सिद्दीक हसन के साथ रहती थीं। उनका छोटा बेटा यूसुफ अपनी ससुराल में रहता है। बब्बो की नौ अप्रैल की रात छोटे बेटे के ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के बाद मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उन्हें सुपुर्द ए खाक भी कर दिया। लेकिन आरिफ ने इसका वीडियो बना लिया था। अब सैटरडे को आरिफ ने अपने बयान के साथ वह वीडियो वायरल कर दिया, जिसमें उसने अपने पिता पर ही मां की हत्या करने का आरोप लगाया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेमनगर पुलिस को शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद संडे को मजिस्ट्रेट की निगरानी को शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण साफ ना हो पाने के कारण बिसरा प्रिजर्व किया गया। करीब डेढ़ महीने से अधिक पुराना होने के चलते शव सड़ने लगा था। इस दौरान कब्रिस्तान में भी भीड़ लगी रही। इधर सैटरडे देर रात ही प्रेमनगर पुलिस ने बब्बो के पति सद्दीक को हिरासत में ले लिया था।