-पारिवारिक रंजिश में देवर ने पत्नी व पुत्रों के साथ घटना को दिया अंजाम, गांव कुलछा गौटिया का मामला
-पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से देवर व एक सिपाही घायल
बरेली : मीरगंज में पारिवारिक रंजिश के चलते एक गांव में देवर ने पत्नी व बेटों के साथ मिलकर भाभी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस में चार में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से मुख्य आरोपित व एक सिपाही घायल हो गया। मृतका भाकियू फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक अध्यक्ष की पत्नी थीं। संडे सुबह लगभग आठ बजे गांव कुलछा गौटिया निवासी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक अध्यक्ष लाखन राम वर्मा की पत्नी नत्थो देवी (50) गली में ही किराना दुकान से चाय की पत्ती लेकर घर की ओर आ रही थीं। आरोप है कि भाकियू नेता के छोटे भाई श्रीराम, उसकी पत्नी भानमती व पुत्र सोनू और प्रेमपाल ने नत्थो देवी को रास्ते में घेर लिया। लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे लोग भी आक्रामता देख बीच-बचाव का प्रयास नहीं कर सके। गंभीर रूप से घायल नत्थो देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
हत्या की रिपोर्ट
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा मौके पर पहुंचे। आला अफसरों को घटना की जानकारी दी। सीओ रामानंद राय व एसपी देहात संसार सिंह ने मौका मुआयना किया। मृतका के पति लाखन राम की ओर से छोटे भाई श्रीराम, उसकी पत्नी व उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एक स्थान से नामजद आरोपित भानवती व सोनू को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में सूचना मिली कि मुख्य आरोपित श्रीराम एक मोबाइल टावर के समीप खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फाय¨रग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हत्यारोपित घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, गोली लगने से सिपाही मनीष नागर भी जख्मी हो गए।
मामले में तीन आरोपितों को पकड़ लिया गया है, जबकि चौथा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
रामानंद राय, सीओ, मीरगंज