-बहू को चढ़ रहा था ब्लड, सास गुस्से में जड़ रही थी चांटे
-हार्ट अटैक पड़ने से हो गई बहू की मौत
-पति समेत 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
BAREILLY: इसे जुल्म ही इंतहा ही कहेंगे कि एक बहू पर ससुराल वालों ने इतने सितम किए कि जिसे सुनकर सबकी रूह कांप जाए। पहले तो ससुराल वालों ने बच्चा पैदा होने पर ठीक से इलाज नहीं कराया। बाद में जैसे तैसे हॉस्पिटल में एडमिट तो कराया, लेकिन जब उसे ब्लड चढ़ रहा था तभी सास को इतना गुस्सा आ गया कि उसके कई चांटे जड़ दिए। इससे घबराकर बहू को हार्ट अटैक पड़ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीलम की मां पूनम की तहरीर पर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
एक महीने पहले दिया था बच्चे को जन्म
ख्भ् साल की सीलम की शादी तीन साल पहले महाराजपुर कॉलोनी आंवला निवासी नंद किशोर से हुई थी। नंद किशोर उत्तराखंड में दवा कंपनी में काम करता है। सीलम का मायका चंपतपुर आंवला में है। सीलम के मामा प्रेमपाल ने बताया कि सीलम के पति व ससुराल वाले उसे अक्सर परेशान करते थे। दहेज में बाइक व ज्वैलरी की डिमांड करते थे। ख्भ् मार्च को सीलम ने एक बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद ससुराल वालों ने दोनों का ठीक से इलाज नहीं कराया। यही नहीं उसका इलाज आंवला में ही किसी झोलाछाप से करा रहे थे। ससुराल वालों ने इलाज के लिए क् लाख रुपये की भी उनसे डिमांड की। बार-बार कहने पर क्8 अप्रैल को सीलम को सिटी के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। यहां पर जब सीलम के ब्लड चढ़ रहा था उसी दौरान सास प्रेमवती ने उसके कई थप्पड़ जड़ दिए। इससे सीलम को हार्टअटैक हो गया और उसकी दोपहर फ् बजे मौत हो गई।