25 classroom में हुए exam

एलएलबी थर्ड और फाइव ईयर के फस्र्ट सेमेस्टर का एग्जाम 29 को था। लेकिन टीचर्स की स्ट्राइक की वजह से उसे पोस्टपोन कर दिया गया। थर्सडे को यह दोनों एग्जाम्स दोबारा 2 से 5 बजे कंडक्ट कराया गया। बीबीए, बीसीए, लॉ और बीएड डिपार्टमेंट के 25 क्लासरूम में एग्जाम कंडक्ट कराया गया। हालांकि एग्जाम्स में किसी भी परमानेंट टीचर्स ने ड्यूटी नहीं की लेकिन प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने फ्लाइंग स्कॉवयड का गठन कर अपनी ड्यूटी जरूर निभाई।

नकल का material जलाया

टीचर्स की स्ट्राइक के चलते स्टूडेंट्स इस चक्कर में थे कि वे बे रोक-टोक चीटिंग कर पाएंगे। यही सोचकर वे नकल की पूरी सामग्री अपने साथ लेकर आए थे। लेकिन कॉलेज की प्रॉक्टोरियल टीम ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया। चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह, अंजुम आदिल समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के दूसरे मेंबर्स एग्जाम्स शुरू होते ही छापा मारकर काफी संख्या में नकल सामग्री जब्त की। डिपार्टमेंट की बालकनी, ट्वॉयलेट, खिडि़कियों में स्टूडेंट्स ने गेस पेपर्स और पर्ची छिपा कर रखी थी, जिसे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जब्त कर ली। यही नहीं स्टूडेंट्स की चेकिंग कर उनके मोजे में से भी नकल सामग्री जब्त की.  प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सभी को इकट्ठा कर जला डाला।

Socks में भी mobile  

प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने स्टूडेंट्स की चेकिंग कर उनके पास से करीब दो दर्जन मोबाइल फोन भी जब्त किए। स्टूडेंट््स ने लाख कोशिश की मोबाइल छिपाने की लेकिन फ्लाइंग स्कवॉयड  की नजर से बच नहीं सके। डॉ। जोगा सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स अपने सॉक्स में मोबाइल छिपा कर ले आए थे। चेकिंग के दौरान सभी पकड़े गए। हालांकि एग्जाम्स खत्म होने के बाद उन्हें फोन वापस कर दिया गया।

शादी के दिन भी वह द्ग3ड्डद्व देने आई

एलएलबी थ्री ईयर कोर्स की फस्र्ट सेमेस्टर की स्टूडेंट वसुधा की थर्सडे को शादी थी। फिर भी वह एग्जाम देने आई। हालांकि शाम को उसकी शादी थी इसलिए वह ज्यादा देर तक एग्जाम में नहीं बैठ पाई और केवल आंसरशीट पर अपनी डिटेल भरकर चली गई। एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट के ऑफिस सुपरीटेंडेंट अंजुम आदिल ने बताया कि वह केवल अपनी इंट्री कर चली गई, जिससे उसका ईयर बैक न आए। इससे उसका साल बर्बाद नहीं होगा। शादी के बाद वह बैक पेपर में अपीयर होकर अपना एग्जाम दे सकती है।